पटना : देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामले एक बार फिर लोगों को डराने लगे हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखकर बिहार सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. इसके पहले राज्य सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसमें स्टेशनों भीड़-भाड़ वाले इलाकों और साथ ही बस अड्डे और बाहर से आनेवाले लोगों के कोरोना टेस्ट कराने की बात कही गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इसी क्रम में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रेलवे जंक्शन पर यात्रियों की कोरोना जांच के लिए एंटीजन टेस्ट कैंप लगाया है. ताकि संक्रमितों की पहचान हो सके और इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिया जा सके. 


वहीं ट्रेन में सफर करने वाले और दूर दराज से अपने गंतव्य स्थान तक जाने वाले यात्रियों की कोरोना एंटीजन जांच के लिए जंक्शन परिसर में कैम्प लगाया गया है, इस कैंप में लोगों का टेस्ट कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पॉजीटिव मरीजों को तत्काल सुविधा प्रदान करने की भी व्यवस्था की गई है. 


ये भी पढ़ें- Agneepath Scheme Protest:अग्निपथ योजना पर 'सुलग' रहा बिहार, क्यों हो रहा विवाद और छात्रों की क्या है नाराजगी


वहीं जंक्शन पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीन शिफ्ट में कैम्प लगाया है ताकि जांचकर्मी को किसी तरह की दिक्क्क्त न हो. स्वास्थ्य कर्मियों पर इस दौरान अतिरिक्त बोझ ना पड़े इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.   


वहीं जांच कर्मी ने बताया की आज से ही जंक्शन पर एंटीजन कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाया गया है. वहीं इसके साथ ही बताया गया कि अबतक किए गए जांच में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया और जो भी लोग आ रहे हैं उन सभी की जांच की जा रही है.