Bhagalpur: भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर बांका इंटरसिटी 13241 अफ में ब्रेक बेंडिंग के समय आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की ट्रेन से धुंआ निकले लगा. जिसके बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, स्टेशन परिसर में आग लगने की खबर से अफरा-तफरी मचने पर स्टेशन मास्टर दिपक कुमार, आरपीएफ, जीआरपीएफ दल-बल के साथ अग्नि यंत्र लेकर पंहुचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. 


स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ने बताया कि बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस 13241अफ 11 बजकर 11 मिनट पर पंहुची. जिसके बाद ब्रेक बेंडिंग के समय आग लगने पर उसमें से धुआं निकलने लगा. तभी जीआरपीएफ, आरपीएफ ने दल-बल के साथ अग्नियंत्र से आग पर काबू पा लिया. 


बता दें कि. यह खबर अकबरनगर स्टेशन मास्टर के द्वारा बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने के दौरान दी गई थी. खबर मिलते ही स्टेशन में आरपीएफ, जीआरपीएफ अग्नियंत्र लेकर मुस्तैद हो कर काम पर लग गए. जिसके कारण समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है. 


इस दौरान आरपीएफ एंव जीआरपीएफ के तमाम पुलिस बल मौके पर मौजूद थे.अफरा-तफरी मचने पर उनके द्वारा हालात पर नियंत्रण पा लिया गया.


इनपुट: अजय कुमार