Patna: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-PMUY: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है. इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) दिया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा PMUY 2.0 का 10 अगस्त 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया. अब योजना के तहत लोगों को फ्री गैस कनेक्शन देने के साथ-साथ भरा हुआ गैस सिलेंडर और चूल्हा भी दिया जा रहा है. इसके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होगी. 


ये भी पढ़ें- इस तारीख तक आएंगे दस लाख रुपये, आप भी कर सकते हैं 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' में आवेदन


PM Ujjwala Yojana की शर्तें-


  • उज्जवला योजना में आवेदन करने के लिए पहली शर्त है कि आवेदक एक महिला होनी चाहिए.

  • आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. 

  • महिला BPL परिवार से होनी चाहिए.

  • इसके साथ ही महिला के पास बीपीएल कार्ड तथा राशन कार्ड होना अनिवार्य है.

  • आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

  • अपने पते का प्रमाण देने के लिए एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र जमा करना होगा.


इस तरह मिलेगा योजना का लाभ-


  • लाभार्थियों को गैस स्टोव खरीदने के लिए ब्याजमुक्त लोन भी मुहैया करवाया जाएगा. 

  • इस योजना के अंतर्गत कागजी कार्रवाई सरल बना दी गई है, अब लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड एवं एड्रेस प्रुफ जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से एक करोड़ नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा.

  • वहीं, योजना के पहले चरण में जो व्यक्ति लाभ नहीं उठा पाए थे, उनका इस योजना के दूसरे चरण में लाभ प्रदान किया जाएगा.


ऐसे करें आवेदन-


  • योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाए.

  • यहां आपके सामने एक डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर लें.

  • अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें.

  • इसके बाद फॉर्म को एलपीजी केंद्र पर जमा कराना होगा.

  • साथ ही इससे संबंधित दस्तावेजों को भी वहां जमा करा दें. 

  • फॉर्म जमा करते समय आपको यह बात स्पष्ट करनी होगी कि आपको 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर चाहिए या पांच किलोग्राम वाला.

  • डॉक्यूमेंट्स वेरीफाई हेने के बाद आपको LPG कनेक्शन मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें- बिना आधार कार्ड वालों लोगों के कोरोना टीके को लेकर CM नीतीश का बड़ा फैसला, दिया ये जरूरी निर्देश


जरूरी दस्तावेज-


  • बैंक का खाता 

  • मोबाइल नंबर

  • नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायत प्रधान द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र

  • पहचान पत्र, आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र

  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर

  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाणपत्र