इस तारीख तक आएंगे दस लाख रुपये, आप भी कर सकते हैं 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' में आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1007599

इस तारीख तक आएंगे दस लाख रुपये, आप भी कर सकते हैं 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' में आवेदन

Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar: अब कई युवा सरकारी या कल-कारखानों में नौकरी खोजने के बजाय अपने खुद के बनाए रोजगार पर फोकस कर रहे हैं.  'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' की सबसे बड़ी खासियत इसकी फ्लैक्सीबिलिटी है. सरकार अधिकतम 10 लाख का लोन आपको दे सकती है. इनमें से पांच लाख रुपये सरकार माफ कर देगी. बाकी के बचे पांच लाख रुपये 84 किस्तों में लौटाने होंगे. 

इस तारीख तक आएंगे दस लाख रुपये, आप भी कर सकते हैं 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना' में आवेदन

पटनाः Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar: बिहार सरकार की ओर से युवाओं के लिए लाई गई 'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar)' एक सफल कदम साबित हो रही है. इस योजना ने बिहार के कई युवाओं के सिर से बेरोजगार का Tag हटा दिया है. इस योजना के तहत लघु और कुटीर उद्योग से युवा जुड़ रहे हैं और रोजगार पा रहे हैं. इस योजना के तहत दिया जा रहा 10 लाख का लोन युवाओं को आकर्षित कर रहा है. 

  1. नौकरी के बजाय अपने खुद के रोजगार पर फोकस कर रहे युवा
  2. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में मिल रहा है 10 लाख तक का लोन

खुद के रोजगार पर फोकस कर रहे हैं युवा
इसके कारण अब कई युवा सरकारी या कल-कारखानों में नौकरी खोजने के बजाय अपने खुद के बनाए रोजगार पर फोकस कर रहे हैं.  'मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar)' की सबसे बड़ी खासियत इसकी फ्लैक्सीबिलिटी है. सरकार अधिकतम 10 लाख का लोन आपको दे सकती है. इनमें से पांच लाख रुपये सरकार माफ कर देगी. बाकी के बचे पांच लाख रुपये 84 किस्तों में लौटाने होंगे. 

दिसंबर तक आएगा योजना पैसा
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं (Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar) के साथ बिहार के युवाओं की बड़ी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. इस साल 8000 लाभार्थियों के चयन के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 62324 आवेदन मिले हैं.

समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री ने बिहार के सभी जिले के उद्योग विभाग के महाप्रबंधकों को निर्देश दिया कि दिसंबर तक पहले से चल रही दो मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं (Mukhyamantri udyami Yojna​ Bihar) में चयनित उद्यमियों का बकाया किस्त उपलब्ध करा दें. इसमें देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़िएः ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका, यहां हैं बंपर वैकेंसी

इस तरह भरना है ये फॉर्म, करें आवेदन
1. https://udyami.bihar.gov.in/ वेबसाइट लॉगिन करें
2. रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें, यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा.
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहला नाम, मध्य नाम और अंतिम नाम भरें, फिर ईमेल आईडी, लिंग, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, आवेदन का प्रकार भरें (यहां आपको अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला उद्यमी, युवा उद्यमी भरना है.
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, इसे भरकर कन्फर्म करें.

5. इसके बाद एक Log In फॉर्म खुलकर सामने आएगा. यहां आप अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. यह पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा.
6. इसके बाद स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुलेगा. यहां आपकी पंजीकरण संख्या लिखी होगी. इस फॉर्म में आपको कई कॉलम की जानकारी भरनी होगी. व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, पारिवारिक विवरण, संगठन का विवरण, परियोजना का  विवरण, वित्त विवरण, बैंक विवरण, दस्तावेज विवरण और सेटिंग्स में जाकर फाइनल सबमिट करना है.

7. फॉर्म पूरा भरने के बाद इसका फाइनल कॉपी अपने पास Save कर लें, प्रिंटआउट भी निकाल लें. 
8. फॉर्म भरने के बाद सबमिट करते ही आपको एक फाइनल रसीद मिलेगी. प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
9. आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन लॉगिन करके चेक कर सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार्य हुआ है या नहीं.

Trending news