Police Constable Recruitment 2021: बिहार-झारखंड के लोगों के लिए काम की खबर है. दरअसल, ओडीशा पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होंगे. पहले पेपर में उम्मीदवारों से ओड़िया भाषा, अंग्रेजी भाषा, अर्थमैटिक, एप्टिट्यूड टेस्ट और लॉजिकल रीजनिंग आदि से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, दूसरे पेपर में कक्षा 12वीं स्तर के फिजिक्स और कंप्यूटर साइंस से सवाल होंगे. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें पहला पेपर 25 अंकों का और दूसरा पेपर 75 अंकों का होगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.


ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के छात्रों के पास रेलवे में नौकरी करने का मौका, इतने पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़े पूरी Detail


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-  
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 4 अक्टूबर 2021


रिक्ति विवरण:
कॉन्स्टेबल (कम्युनिकेशन)- 244 पद


आयु सीमा:


  • उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. 

  • हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- CTET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, बिना देरी के आज ही करें अप्लाई, यहां पढ़ें Details


योग्यता:
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए या इंजीनियरिंग विषयों में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए.


परीक्षा की तिथि:
कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक आयोजित किए जाने की संभावना है.