भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेस देने वाली कंपनी आईआरसीटीसी की ओर से अप्रेंटिस (Railway Apprentice Vacancy 2021) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
Trending Photos
IRCTC Apprentice Recruitment 2021: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले बिहार-झारखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन टिकटिंग, कैटरिंग और टूरिज्म सर्विसेस देने वाली कंपनी आईआरसीटीसी की ओर से अप्रेंटिस (Railway Apprentice Vacancy 2021) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. विभाग ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती निकाली है.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
आवेदन प्रक्रिया:
ये भी पढ़ें- CTET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, बिना देरी के आज ही करें अप्लाई, यहां पढ़ें Details
शैक्षणिक योग्यता:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना अनिवार्य है.
स्टाइपेंड:
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का गोल्डन चांस, यहां निकली बंपर वैकेंसी
15 महीने की होगी अप्रेंटिशिप:
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रक्रिया से अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा.
इसके बाद उन्हें 15 माह की के लिए अप्रेंटिसशिप ऑफर की जाएगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को पहले बेसिक ट्रेनिंग (500 घंटे) दी जाएगी.
इसके बाद 12 माह ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी.