पटना:IND vs IRE: रविवार 26 जून को भारत और आयरलैंड के बीच खेले जाने दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. डबलिन  के मैदान पर खेला जाने वाला ये मैच हार्दिक पांड्या के लिए बहुत खास होने वाला है. इस मैच में हार्दिक पांड्या पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं कोच राहुल द्रविड़ के अनुपस्थिति में पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को टीम का कोच बनाया गया है. लक्ष्मण पहली बार राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत का पलड़ा भारी


भारत और आयरलैंड के बीच अब तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. तीनों मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को करारी शिकस्त दी है. पहली बार दोनों टीमों की भिड़ंत टी20 क्रिकेट विश्वकप 2009 में हुई थी. तब जहीर खान की खतरनाक गेंदबाजी के सामने आयरिश बैट्समैन ने घुटने टेक दिए थे.  जहीर ने उस मैच में तीन ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिया था. भारत ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया था. वहीं 2018 में विराट के नेतृत्व में भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से आयरलैंड को परास्त किया था. 


अजेय क्रम रखना बरकरार चाहेगा भारत
हार्दिक के नेतृत्व में ‘युवा ब्रिगेड’ के सामने आयरलैंड के खिलाफ जीत का क्रम बरकरार रखने की चुनौती होगी. भारत की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के उपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, , वेंकटेश अय़्यर, कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ दिनेश कार्तिक टीम को मजूबती प्रदान करेंगे. वहीं  गेंदबाजी में हर्षल पटेल, आवेश खान, अक्षर पटेल के साथ आईपीएल 2022 में अपने रफ्तार से  बड़े- बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को मात देने वाले उमरान मलिक भी डेब्यू करने को तैयार हैं.  भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा 74 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ें- सस्ते और नकली मेकअप प्रोडक्ट का करती हैं इस्तेमाल, तो जानिए क्या है इसके साइड इफेक्ट


भारत के सामने कमजोर है आयरलैंड


आयरलैंड की टीम भारत के सामने कमजोर है. लेकिन अपने घर में मेहमान टीम को हराने की पूरी कोशिश करेगी. मेजबान टीम के पास भी मजबूत बैंटिग लाइनअप है. पॉल स्टर्लिंग काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं और वो भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. मिडिल आर्डर में कप्तान एंड्रयू बलबर्नी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे. युवा तुर्क हैरी टेक्टर जरुरत के हिसाब से अपने खेल को बदलते हैं. स्पिनर जार्ज डॉकरेल डेथ ओवर्स में विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ बड़ा शॉट्स खेलना आसान नहीं होगा. 39 टी20 मैच में 59 विकेट ले चुके मार्क अडैर शुरूआत में अपने शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं. नवोदित स्टीफन डोहेनी, कोनर ओल्फर्ट भी भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं.