जमुई: Jamui sadar hospital: जमुई विधायक श्रेयषी सिंह सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और बारीकी से पूरे सदर अस्पताल का जायजा लिया.  इस दौरान स्वास्थ्य पदाधिकारी व चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मचा गया है.  विधायक के दस्तक देते ही पूरे सदर अस्पताल में अफरा-ताफरी का माहौल बना रहा. ओपीडी और सर्जरी बाह्य कक्ष के अलावा दंत विभाग के चिकित्सक ड्यूटी से गायब रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी कक्षों की जांच की
उसके बाद विधायक ने हाजरी रजिस्टर की भी बारीकी से जांच की और असंतुष्टि जाहिर करते हुए डाक्टर समेत अन्य कर्मियों को समय से अस्पताल आने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल के पूछताछ केंद्र, दवा काउंटर,स्टोर रूम नियंत्रण कक्ष, महिला व पुरुष ओपीडी, सर्जरी बाह्य कक्ष, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, एसएनसीयू,आपातकालीन कक्ष सहित विभिन्न जांच केंद्र सहित रोगी भर्ती वार्ड का भी बारी- बारी से जायजा लिया. इस मौके पर अस्पताल की ओर से मिलने वाली सुविधा की जानकारी विधायक ने मरीजों से ली. 


मरीजों ने भी कमियां गिनवाई
वहीं, मरीजों के द्वारा भी कई कमियों को गिनाया गया. जांच के दौरान मरीज के बेड पर चादर नहीं रहने की वजह से उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को चादर अभिलंब बिछाने का निर्देश दिया.  आगे उन्होंने एसएनसीयू कक्षा की भी तहकीकात की और स्वजन के ठहरने के लिए सुरक्षित वेटिंग रूम बनाने की बात कही.


केयर इंडिया के हाईटेक इमरजेंसी का जायजा लिया 
उसके बाद में केयर इंडिया के हाईटेक इमरजेंसी की भी जांच पड़ताल की.  विधायक के दस्तक देते ही हाईटेक इमरजेंसी की पोल खुल गई.  यहां केयर इंडिया के एक भी डाक्टर या जीएनएम नहीं दिखे,  साथ ही ट्रायज कक्ष में भी ताला लटका रहा.  यहां की व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधा देख विधायक भी दंग रह गई.  उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और मरीजों का विशेष ख्याल रखने की पदाधिकारियों को निर्देश दिया.  इस मौके सीएस डाक्टर अजय कुमार भारती, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह प्रभारी डीएस डा. रमेश प्रसाद,स्वास्थ प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 


ये भी पढ़िये: Nirjala Ekadashi 2022: कब मनाई जाएगी निर्जला एकादशी, जानिए इसकी कथा और भींमसेन से संबध