बस चार दिन का इंतजार, राजद के साथ आएंगे मांझी-साहनी और उपेंद्र कुशवाहा: तेज प्रताप
Bihar Politics: मुकेश साहनी बार-बार बीजेपी को लेकर बगावती तेवर दिखा रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों यहां तक कह दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी नारा लगाऊंगा.
पटना: राजद नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा है कि चार दिन बाद जीतनराम मांझी, मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा सभी आरजेडी के साथ आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी से फोन पर रोज बात होती है. वो मेरे छोटे भाई हैं.
तेजस्वी बनेंगे राजद अध्यक्ष?
तेजस्वी यादव के राजद अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) अच्छे से पार्टी चला रहे हैं. वही अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है और सुनने में आ रहा है कि वह (लालू) जरूर पटना आएंगे.
मुकेश साहनी ने दिखाए बगावती तेवर
दरअसल बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad Election 2022) की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी, जेडीयू और पुशपति पारस की पार्टी में सीटों का बंटवारा हो गया है. लेकिन इसमें हम और वीआईपी पार्टी को जगह नहीं मिली है. इसको लेकर मुकेश साहनी और जीतन राम मांझी नाराज बताए जा रहे हैं. जबकि आम बजट (Budget 2022) को उपेंद्र कुशावाहा ने बिहार के लिए निराशाजनक बताया था. वही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बजट की सराहना की थी.
कुशवाहा ने बजट पर उठाए सवाल
कुशवाहा के जेडीयू से अलग बयान पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. ऐसे में तेजप्रताप यादव के ताजा बयान ने बिहार की सियासत में सनसनी मचा दी है. हालांकि, साहनी बार-बार बीजेपी को लेकर बगावती तेवर दिखा रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों यहां तक कह दिया था कि अगर जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी नारा लगाऊंगा.
'भगवान सजा देंगे'
साहनी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. इधर तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि बिहार पूरी तरह से अंधकार में जा चुका है. बालिका गृह कांड में सरकार पूरी तरह से लिप्त है और जो गलत किया है उसे भगवान दंड देंगे.
'सरकार काम नहीं घोटालों के लिए'
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार काम के लिए नहीं पूरी तरह से घोटालों के लिए है. बिहार में बेरोजगारी है, यहां रोजगार देने का वादा किया गया था लेकिन कुछ हुआ नहीं.
'राज्य में शिक्षा व्यवस्था बदहाल'
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने शिक्षकों को बर्बाद करने का काम किया है. राज्य में पढ़ाई की स्थिति काफी खराब हो गई है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के साथ जाएंगे मुकेश साहनी? BJP से गठबंधन तोड़ने की दी धमकी