मुकेश सहनी ने कहा कि 'BJP का एक भी बड़ा नेता अगर सामने आकर कह दे कि बोचहां से उसका उम्मीदवार होगा, तो तत्काल मैं गठबंधन तोड़कर चला जाऊंगा. मैं किसी के रहमोकरम पर यहां नहीं हूं
Trending Photos
पटना: बिहार में NDA के घटक दलों में खींचतान और बढ़ती जा रही है. लड़ाई अब इस स्तर तक पहुंच चुकी है कि सहयोगी दल एक-दूसरे की औकात पूछने लगे हैं. प्रदेश में NDA में चार घटक दल हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल (यूनाईटेड), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं.
VIP-JDU ने तरेरी आंख
इन चारों दलों के बीच पिछले कुछ महीने से ऐसी तीखी लड़ाई चल रही है कि सरकार मुश्किल में नजर आ रही है. अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी VIP और JDU ने अपनी आंखें तरेर दी हैं.
मुकेश साहनी ने गठबंधन तोड़ने की दी धमकी
बिहार NDA में BJP के दोनों सहयोगी दल JDU और VIP ने ये साफ कर दिया है कि वो अपने उम्मीदवार यूपी में उतारेंगे. इसको लेकर दोनों दलों के नेता BJP पर कड़े अंदाज में हमलावर हैं. VIP प्रमुख मुकेश सहनी तो इस कदर आगबबूला हो गए कि उन्होंने BJP को धमकी दे डाली. उन्होंने गठबंधन तोड़ देने और तेजस्वी यादव का समर्थन करने तक की भी चेतावनी दे दी.
यूपी में चुनाव लड़ेगी JDU
BJP की तरफ से यूपी में गठबंधन को लेकर कोई जवाब नहीं मिलने पर JDU खफा है. JDU का कहना है कि 'हम उत्तर प्रदेश में भी बिहार की तरह साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं. लेकिन BJP की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में हमें अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करना है. कार्यकर्ता चाहते हैं कि पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़े. पार्टी नेतृत्व चाहता है कि बिहार की तरह हम यूपी में भी अपने सहयोगी के साथ मिलकर चुनाव में जाएं. लेकिन गेंद BJP के पाले में है. अगर वो गठबंधन नहीं करते हैं तो हम अपने उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी कर देंगे.'
VIP ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
एक तरफ BJP की सहयोगी JDU ने गठबंधन न होने की सूरत में अकेले मैदान में उतरने की बात कही है. तो BJP की ही दूसरी सहयोगी पार्टी VIP ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने तो यहां तक कहा कि 'कुछ लोगों को लगता है कि मल्लाह वोट की कोई ताकत नहीं है. उन्हें 10 मार्च को पता चल जाएगा कि हमारी ताकत क्या है.' सहनी का कहना है कि उनकी पार्टी यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि फिलहाल मुकेश सहनी ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
मुकेश साहनी ने दिखाए कड़े तेवर
NDA में अपने साथी BJP को लेकर VIP प्रमुख मुकेश सहनी के रुख बेहद तल्ख हैं. बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट को लेकर भी अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. दरअसल इस सीट पर उपचुनाव होना है. मुकेश सहनी की पार्टी से मुसाफिर पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से जीत हासिल की थी. मुसाफिर पासवान के निधन से ये सीट खाली हुई है. अब मुकेश सहनी इस सीट से फिर अपना उम्मीदवार देना चाहते हैं.
'बोचहां में BJP उतारेगी उम्मीदवार'
मामला तब बिगड़ा जब मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से BJP के सांसद अजय निषाद ने बयान दिया. अजय निषाद ने कहा कि 'बोचहां सीट पर उपचुनाव में BJP अपना उम्मीदवार देगी. हमारा उम्मीदवार ही NDA की तरफ से चुनाव लड़ेगा.' हालांकि BJP के प्रदेश नेतृत्व की तरफ से इस तरह का कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन अजय निषाद के बयान से मुकेश सहनी बौखला गए हैं.
तेजस्वी के साथ जाएंगे मुकेश साहनी!
मुकेश सहनी ने बेहद सख्त अंदाज में कहा कि 'BJP का एक भी बड़ा नेता अगर सामने आकर कह दे कि बोचहां से उसका उम्मीदवार होगा, तो तत्काल मैं गठबंधन तोड़कर चला जाऊंगा. मैं किसी के रहमोकरम पर यहां नहीं हूं. मैंने NDA में आने के लिए कोई दरख्वास्त नहीं दी थी. अगर ज्यादा दिक्कत होगी तो मैं छोटे भाई तेजस्वी को जिताने में भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा.'
'कमल' से मुश्किल है सहयोगियों का साथ निभाना?
पहले JDU, उसके बाद जीतनराम मांझी की HAM पार्टी, और अब मुकेश सहनी की VIP ने BJP के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. ऐसे में सबके जेहन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या सहयोगियों के लिए BJP के साथ चलना मुश्किल हो रहा है? क्या BJP अपने साथियों को नजरअंदाज या अपमानित कर रही है? जिस तरह से NDA के घटक दलों के रिश्ते बिगड़े हैं, अब प्रदेश की सरकार पर भी संशय नजर आने लगा है. क्योंकि ये गठबंधन अब आग के शोलों से घिरा नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी-जेडीयू में नहीं बन रही बात, क्या छूट जाएगा साथ?