पटना/रांचीः Karwa Chauth Moon Rising Time: करवा चौथ (Karwa Chauth) गउर पूजा का व्रत आज रविवार को रखा जाएगा. इस साल करवा चौथ पर 5 साल बाद ऐसा शुभ योग बन रहा है कि करवा चौथ के व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र में की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा रविवार को यह व्रत होने से सूर्यदेव का शुभ प्रभाव भी इस व्रत पर पड़ेगा. इस नक्षत्र को बेहद शुभ माना जाता है. आज व्रत करने वाली सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखेंगी और रात में चांद का दर्शन के बाद ही व्रत तोड़ेंगी. 


महिलाएं रखेंगी निर्जला व्रत
मां पार्वती, भगवान शिव, कार्तिकेय एवं गणेश सहित शिव परिवार का पूजन कर महिलाएं मां पार्वती से अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. साथ ही करवे में जल भरकर कथा भी सुनेंगी. महिलाएं सुबह सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत रखती हैं और चांद दर्शन के बाद व्रत खोलती हैं. आज चांद कितने बजे निकलेगा, सबसे अधिक इंतजार इसी का है. 


बिहार में चांद निकलने का समय
बात अगर बिहार की करें तो यहां के सभी शहरों में चांद निकलने के बीच में 10 से 15 मिनट का अंतराल आ सकता है. बिहार की राजधानी पटना में चंद्रोदय का समय शाम 07:42 PM का है. लेकिन भागलपुर में इससे लगभग 10 मिनट पहले ही चांद के दर्शन हो जाएंगे. यहां पर शाम 07:35 बजे चांद खिलेगा. इसी बीच चंपारण में 07:40 बजे चांद निकलेगा. यानि कि 10 से 15 मिनट के अंतराल में चंद्र दर्शन हो जाएंगे.


यह भी पढ़िएः बिहार में फिर बजेगा आयुर्वेद का डंका, खुलेंगे भागलपुर-दरभंगा और बक्सर के बंद आयुर्वेदिक कॉलेज


झारखंड में चांद निकलने का समय
इसी तरह झारखंड में चांद निकलने का समय बिहार से बाद का है. यहां चंद्र दर्शन का शाम 07:46 बजे का है. राजधानी रांची के ही अनुसार झारखंड में करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा और चांद का दीदार करके व्रत खोला जाएगा. 


करवाचौथ शुभ मुहूर्त
कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि प्रारंभ- रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट
चतुर्थी तिथि समापन - सोमवार सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक.


करवा चौथ पूजन मुहूर्त -
अमृत मुहूर्त - 10:40 से 12:05 तक 
शुभ मुहूर्त - 1:29 से 2:54 तक शिव परिवार पूजन
सायं :- शुभ मुहूर्त- 5:43 से 7:18 तक करवा चौथ कथा पूजन
अमृत मुहूर्त- 7:18 से 8:54 तक - इंद्र इंद्राणी, चंद्र पूजन