लालू यादव जल्द आएंगे पटना, उपचुनाव में दोनों सीटों पर करेंगे RJD का प्रचार!
RJD के एक नेता भी नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. वर्चुअली वे कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित भी कर चुके हैं. वे जल्द ही पटना भी आएंगे.
Patna: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद इस महीने पटना आ सकते हैं. कहा तो यहां तक जा रहा है कि वे बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Vidhansabha Bypoll 2021) के लिए दोनों सीटों पर प्रचार भी कर सकते हैं. RJD के एक नेता भी नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहते हैं कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. वर्चुअली वे कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित भी कर चुके हैं. वे जल्द ही पटना भी आएंगे.
रामविलास पासवान की बरसी पर आने की थी संभावना
इससे पहले लालू प्रसाद की रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली बरसी के अवसर पर उनके पटना आने की चर्चा जोरों पर थी. LJP के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) अपने पिता राविलास पासवान की बरसी कार्यक्रम का आमंत्रण देने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू प्रसाद से मिले थे.
ये भी पढ़ें-'लालू यादव को दिल्ली में बंधक बनाया गया, गेट में रस्सा बांधकर पटना आने से रोकने की कोशिश'
तेजप्रताप यादव ने लालू को बंधक बनाने का लगाया है आरोप
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के मामले में जमानत मिलने के बाद लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) अब तक दिल्ली में ही हैं. कहा जा रहा है कि वे स्वास्थ्य कारणों से पटना अब तक नहीं आए हैं. इस बीच, तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने दो दिन पूर्व अपने संगठन छात्र जनशक्ति परिषद की प्रशिक्षण शिविर में बिना किसी के नाम लिए आरोप लगाया था दिल्ली में लालू प्रसाद को बंधक बना लिया गया है. उन्हें पटना आने नहीं दिया जा रहा है, जबकि पिताजी को जेल से आए साल भर होने को हैं. उन्हें वहीं रोक कर रखा गया है.
लालू को पटना लाने की तेजस्वी ने शुरू की तैयारी
उन्होंने यहां तक कहा था ऐसा चार पांच लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए कर रहे हैं. राजद के सूत्रों का भी कहना है कि तेजप्रताप के इन आरोपों के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अब अपने पिता लालू प्रसाद को पटना लाने को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है. सूत्र कहते हैं कि तेजप्रताप के इन आरोपों से पार्टी को नुकसान न हो इस कारण पार्टी के रणनीतिकार भी तेजस्वी के इस निर्णय को सही बता रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)