Lata Mangeshkar: पीएम मोदी बोले-असीम पीड़ा में हूं,तो हेमंत सोरेन ने कही ये बात
Lata Mangeshkar Shraddhanjali: लता मंगेशकर की निधन की खबर सुनकर पूरा देश शोक में डूब गया. पीएम नरेंद्र मोदी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है.
Lata Mangeshkar Shraddhanjali: विश्व प्रसिद्ध गायिका और भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हम सबके के बीच नहीं रही है. आज सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर उनका निधन हो गया. मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल की तरफ से जारी आधिकारिक घोषणा के अनुसार, कोविड के बाद मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनका निधन हो गया.
मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ-पीएम
लता मंगेशकर की निधन की खबर सुनकर पूरा देश शोक में डूब गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ. दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.'
सीएम हेमंत ने जताया दुख
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लिखा, 'भारत रत्न, स्वर कोकिला आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन हम सभी देशवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है. परमात्मा दिवंगत पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
नीतीश कुमार ने जताया दुख
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा- उन्हें आनेवाली पीढ़ियां याद रखेंगी. वो जिस सुरीली आवाज में गाती थी, वो मंत्र मुग्ध करनेवाला था. वो भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले के रूप में याद की जाएंगी. लता मंगेश्कर संसद के उच्च सदन राज्यसभा की सदस्य भी रही थीं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की क्षमता दें.'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लिखा, 'ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी... देश की शान, स्वर कोकिला 'भारत रत्न" लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत ही दुःखद व कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सदैव कला जगत के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी. बाबा केदारनाथ उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति'
लंबे समय से थी बीमार
बता दें कि लता मंगेशकर काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और उनका ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके अस्पताल में भर्ती की खबर के बाद से पूरे देश में लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की जा रही थी. लेकिन आज (रविवार) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.जानकारी के अनुसार, लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर दोपहर 12.30 बजे उनके पैडर रोड स्थित निवास प्रभु कुंज अंतिम दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. दोपहर 3.30 बजे उनकी अंतिम यात्रा मुंबई के शिवाजी पार्क के लिए निकलेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.