IND vs NED, T20 World Cup 2022, Highlights: धारदार गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड के बल्लेबाज हुए ढेर, भारत ने 56 रन से जीत मैच
IND vs NED, T20 World Cup 2022, Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में आज नीदलैंड से भिड़ेगी. इसी मैदान में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को पस्त किया था और आज रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया एक बार फिर नीदरलैंड को हराने के लिए तैयार है.
IND vs NED, T20 World Cup 2022, Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में आज नीदलैंड से भिड़ेगी. अपने टी20 मैच के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ने अपना कमाल दिखाया था. पहला मैच जीतने के बाद आज भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी, लेकिन देखना होगा कि आज की जीत किस टीम के नाम दर्ज होगी.
नवीनतम अद्यतन
नीदरलैंड का स्कोर-123/9
(ओवर- 20 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
शारिज अहमद- 16 रन
पॉल वैन मीकेरेन- 14 रनगेंदबाज
अर्शदीप- 1 ओवर,12 रनभारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को 56 रन से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन नीदरलैंड की तरफ कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और पूरी टीम मात्र 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना की. इससे पहले इसे पहले सूर्यकुमार यादव के 25 गेंद में नाबाद 51 रन विराट कोहली और रोहित शर्मा के अर्धशतकों पर भारी पड़े और इन तीनों की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने बृहस्पतिवार को नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में दो विकेट पर 179 रन बनाये . कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 53 रन बनाकर भारतीय पारी की दिशा तय की जबकि पाकिस्तान के खिलाफ असंभव लग रही जीत दिलाने वाले कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 62 रन बनाये .
नीदरलैंड का स्कोर-109/9
(ओवर- 19 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
शारिज अहमद- 15 रन
पॉल वैन मीकेरेन- 1 रनगेंदबाज
शमी- 1 ओवर, 8 रन180 रन के स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर लगातार संघर्ष कर रही है. इस मैच में भारत की पास बड़ी जीत हासिल कर अपना रन रेट बढ़ाने का मौका है.
180 रन के स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पकड़ से मैच लगातार दूर होता जा रहा है. टीम ने अपने 8 विकेट गंवा दिए हैं और टीम को अभी भी जीत के लिए 80 से ज्यादा रन बनाने हैं. टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत हासिल कर अपने नेट रन रेट बढ़ाने का मौका होगा.
India vs Netherlands Live Cricket Score: 180 रन के स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की पकड़ से मैच लगातार दूर होता जा रहा है. टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं और टीम को अभी भी जीत के लिए 80 से ज्यादा रन बनाने हैं. टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत हासिल कर अपने नेट रन रेट बढ़ाने का मौका होगा.
India vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-96/7
(ओवर- 17 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- W रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
शारिज अहमद- 8 रन
लोगान वैन बीक- 0 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर, 9 रन, 1 विकेटIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-81/5
(ओवर- 15 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
स्कॉट एडवर्ड्स- 3 रन
टिम प्रिंगल- 14 रनगेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन- 1 ओवर, 8 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score: एक हो ओवर में अश्विन ने दिया दूसरा झटका, टॉम कूपर 9 रन बनाकर हुए आउट.
India vs Netherlands Live Cricket Score: भारत के खिलाफ नीदरलैंड की पारी लड़खड़ा गई है. टीम के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन 17 रन बना कर आउट हो गए हैं. उन्हें आर. अश्विन ने अपना शिकार बनाया है.
India vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-62/3
(ओवर-12 )पहली गेंद- 3 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
कॉलिन एकरमैन- 17 रन
टॉम कूपर- 9 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 1 ओवर, 6 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-51/3
(ओवर-10 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- W रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
कॉलिन एकरमैन- 12 रन
टॉम कूपर- 0 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 1 ओवर, 4 रन, 1 विकेटIndia vs Netherlands Live Cricket Score: नीदरलैंड के बास डी लीडे 16 रन बनाकर हुए आउट. अक्षर पटेल को मिली दूसरी सफलता.
India vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-47/2
(ओवर-9 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
बास डी लीडे- 16 रन
कॉलिन एकरमैन- 12 रनगेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन- 1 ओवर, 6 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-41/2
(ओवर-8 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
बास डी लीडे- 15 रन
कॉलिन एकरमैन- 7 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 1 ओवर, 5 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-27/2
(ओवर-6)पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 3 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
बास डी लीडे- 7 रन
कॉलिन एकरमैन- 2 रनगेंदबाज
मोहम्मद शमी- 1 ओवर, 5 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-22 /1
(ओवर-5 )पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- W रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
बास डी लीडे- 3 रन
कॉलिन एकरमैन- 1 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 1 ओवर, 3 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-19 /1
(ओवर-4)पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- W रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
बास डी लीडे- 1 रन
मैक्स ओ'डॉड- 16 रनगेंदबाज
मोहम्मद शमी- 1 ओवर, 8 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-11 /1
(ओवर-3 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- W रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
बास डी लीडे- 0 रन
मैक्स ओ'डॉड- 9 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर, 0 रन, 1 विकेटIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-11 /0
(ओवर-2 )पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- wd रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रन
सातवीं गेंद- 1 रनबल्लेबाज
विक्रमजीत सिंह- 1 रन
मैक्स ओ'डॉड- 9 रनगेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 1 ओवर,11 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
नीदरलैंड का स्कोर-0 /0
(ओवर-1 )पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
विक्रमजीत सिंह- 0 रन
मैक्स ओ'डॉड- 0 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर, 0 रनIND vs NED Live: रोहित,कोहली और सूर्य कुमार यादव का अर्धशतक
नीदरलैंड को जीत हासिल करने के लिए 180 रन बनाने होंगे. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्म ने 39 गेंदों में 53 रन बनाए. विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार बैटिंग करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें 3 खूबसूरत सिक्स और 2 चौके शामिल हैं. जबकि सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 25 गेंद में नाबाद 51 रन की पारी खेली. इसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है. भारत ने लोगान वैन बीक के आखिरी ओवर में कुल 17 रन बनाए.IND vs NED Live:कोहली-सूर्य कुमार का अर्धशतक
भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 20वें ओवर में भारत ने कुल 17 रन जुटाए. लोगान वैन बीक के इस ओवर भारत ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. इस ओवर में कुल 2 सिक्स भारत ने मारे.India vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर- 179/2
(ओवर- 20)पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 6 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 62 रन
सूर्य कुमार यादव- 51 रनगेंदबाज
लोगान वैन बीक- 1 ओवर, 17 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर-162 /2
(ओवर- 19)पहली गेंद-4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद-2 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद-1 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
विराट कोहली-54 रन
सूर्य कुमार यादव- 42 रनगेंदबाज
पॉल वैन मीकेरेन- 1 ओवर, 8 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर-154 /2
(ओवर- 18)पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 53 रन
सूर्य कुमार यादव- 34 रनगेंदबाज
लोगान वैन बीक- 1 ओवर, 11 रनIND vs NED Live: कोहली का अर्धशतक
17 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 144 रन बना लिए हैं. विराट कोहली लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी टूर्नामेंट पूरी की.IND vs NED Live: कोहली-सूर्य कुमार मैदान में
16 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 128 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच अच्छी पार्टनशिप बन रही है.India vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर-128 /2
(ओवर- 16)पहली गेंद-4 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद-1 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 37 रन
सूर्य कुमार यादव- 28 रनगेंदबाज
बास डी लीडे- 1 ओवर, 13 रनIND vs NED Live: कोहली-सूर्य कुमार मैदान में
15 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं. मैदान पर विराट कोहली 32 रन और सूर्यकुमार यादव 17 रन बनाकर मैदान में खेल रहे हैं. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर यादव ने एक चौका मारा था. वो अब तक 3 चौके मार चुके हैं.India vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर-106 /2
(ओवर-14 )पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद-4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 29 रन
सूर्य कुमार यादव- 12 रनगेंदबाज
पॉल वैन मीकेरेन- 1 ओवर,11 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर-95 /2
(ओवर-13 )पहली गेंद-4 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद-2 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 27 रन
सूर्य कुमार यादव- 3 रनगेंदबाज
टिम प्रिंगल- 1 ओवर, 10 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score: ग्यारहवें ओवर की चौथी और पाचवीं गेंद पर रोहित ने चौका मारा. इसके साथ ही रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा हो गया. भारत का स्कोर 77/1.
India vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर-67 /1
(ओवर- 10)पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- WD रन
सातवीं गेंद-1 रनबल्लेबाज
रोहित शर्मा- 42 रन
विराट कोहली-14 रनगेंदबाज
बास डी लीडे- 1 ओवर, 14 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score: दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने चौका मारा और चौथी पर छक्का. भारत का स्कोर 64/1.
India vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर- 53/1
(ओवर- 9)पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद-1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
रोहित शर्मा- 30 रन
विराट कोहली- 13 रनगेंदबाज
शारिज अहमद- 1 ओवर, 5 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर- 48/1
(ओवर- 8)पहली गेंद-1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद-1 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद-1 रनबल्लेबाज
रोहित शर्मा- 27 रन
विराट कोहली- 10 रनगेंदबाज
लोगान वैन बीक - 1 ओवर, 10 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर- 38/1
(ओवर- 7)पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवी गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
रोहित शर्मा- 20 रन
विराट कोहली-8 रनगेंदबाज
टिम प्रिंगल - 1 ओवर, 6 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर- 32/1
(ओवर- 6)पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
रोहित शर्मा- 16 रन
विराट कोहली-3 रनगेंदबाज
पॉल वैन मीकेरेन - 1 ओवर, 4 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score:
भारत का स्कोर- 28/1
(ओवर- 5)पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवी गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 2 0रनबल्लेबाज
रोहित शर्मा- 15 रन
विराट कोहली-3 रनगेंदबाज
फ्रेड क्लासेन - 2 ओवर, 12 रनIndia vs Netherlands Live Cricket Score: चौथा ओवर शुरु हो गया. मैदान पर कोहली और रोहित शर्मा मौजूद हैं. रोहित ने इस ओवर में एक चौका मारा है. चौथे ओवर के बाद भारत का स्कोर 23 रन पर एक विकेट.
India vs Netherlands Live Cricket Score: तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पॉल वैन मीकेरेन की गेंद पर सिक्स मारा.
India vs Netherlands Live Cricket Score: भारत का पहला विकेट गिरा, पॉल वैन मीकेरेन ने राहुल को किया आउट. राहुल LBW हुए आउट. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 18 रन पर 1 विकेट.
India vs Netherlands Live Cricket Score: दूसरा ओवर के बाद भारत की स्कोर 9 रन बिना किसी विकेट के रहा. इस ओवर में केवल 2 रन आए.
India vs Netherlands Live Cricket Score: दूसरा ओवर टिम प्रिंगल करने आए हैं और उनके सामना कर रहे हैं रोहित शर्मा. दूसरे ओवर की पहली चार बॉल डॉट गई है.
India vs Netherlands Live Cricket Score: पहले ओवर में भारत का स्कोर 7 रन रहा. केएल राहुल ने पहले ओवर में 6 रन बनाए जिसमें एक चौका भी शामिल है.
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हम सुधार करते रहना चाहते हैं चाहे परिणाम कुछ भी हों, जब आप ऐसा सोच रहे होते हैं तो यह आपको हमेशा अच्छी स्थिति में रखता है. हमारे लिए जरूरी है कि हम उन बक्सों पर टिक करते रहें. पिच का इस्तेमाल 40 ओवर के लिए किया गया है इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह थोड़ा धीमा होगा हम ऐसे ट्रैक पर खेलने के आदी हैं। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं.'
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हां, मनोबल बहुत ऊँचा है। इस तरह का खेल जीतना आपके आत्मविश्वास को अगले स्तर तक ले जाता है लेकिन साथ ही हम समझते हैं कि हमें शांत रहने की जरूरत है. हमें खुद को शांत करना होगा और इस खेल के लिए तत्पर रहना होगा.'
टॉस जीतकर भारत ने चुनी बेटिंग
India vs Netherlands Live Streaming : भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी जीत की पूरी तैयारी कर ली है. अब देखना है इस मुकाबले की जीत किसके पल्ले में गिरेगी.IND VS NED LIVE SCORE: मैदान में दिखाई देंगे ये खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी : Rohit Sharma (C), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik (wk), Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नीदरलैंड की टीम : Vikramjit Singh, Max O'Dowd, Bas de Leede, Colin Ackermann, Tom Cooper, Scott Edwards (C & wk), Tim Pringle, Logan van Beek, Shariz Ahmed/Roelof van der Merve, Fred Klaassen, Paul van Meekeren
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (सी एंड डब्ल्यूके), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
अब से कुछ ही देर में होगा टॉस
भारतीय टीम का दूसार मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में दोपहर साढ़े बजे आएंगे. वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानि 1 बजे से शुरू होगा.कब और कहां होगा भारत और नीदरलैंड मुकाबला
भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला आज दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े 12 बजे भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला शुरू होगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभन्न भाषाओं में भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2022 का सुपर-12 मुकाबला देखा जा सकता है. इस मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस वर्ल्ड कप में कई हो चुके है उलटफेर
भारतीय टीम का दूसार मुकाबला आज नीदरलैंड के साथ होने वाला है. इससे पहले भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था. पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत दर्ज की थी. यूं तो भारत जैसी टीम के सामने नीदरलैंड को कमजोर समझा जा रहा है, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि इस बार वर्ल्ड कप में कई उलटफेर हो चुके हैं. आज आयरलैंड के हाथों इंग्लैंड को शिकस्त झेलनी पड़ी. इससे पहले वेस्टइंडीज सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होते हुए विश्व कप से ही बाहर हो गई है. ऐसे में रोहित शर्मा पूरी सावधानी के साथ टीम की जीत को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
दोनों टीम से खेलेंगे 11 खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत की नजर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर होगी. बता दें कि इससे पहले वह दो वनडे उसके खिलाफ खेल चुकी है. वर्ष 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने नीदरलैंड को हराया था. भारतीय टीम अगर उसके खिलाफ सिडनी में जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी. साथ ही आज दोनों टीमों की 11 खिलाड़ी खेलेंगे. मैच में भारत से रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह खेलेंगे. इसके अलावा नीदरलैंड से विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन खेलेंगे.
भारत और नीदरलैंड मैच में बारिश बन सकती है विलेन
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इस मैच के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के मौसम काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. आज भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी. हालांकि सुबह से हीक्रिकेट ग्राउंड में बादल छाए हुए हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि भारत और नीदरलैंड के दौरान बारिश होने की संभावना है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच मैच होना है. आज का मैच शुरू होने से पहले बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले गए मैच पर बारिश का साया था, लेकिन इससे एक गेंद भी प्रभावित नहीं हुआ और पूरे 40 ओवर का मैच हुआ. साथ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल है और यहां शॉट खेलना आसान होता है. स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने इसी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस चेज नहीं कर पाई थी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.