रांचीः Naxalite Surrendered:  झारखंड में पुलिस के अभियान ऑपरेसन 'डबल बुल' के सर चढ़ बोल रहा है. इस अभियान का डर नक्सलियों में इस कदर बैठ गया है कि वह खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण होने को विवश है. इसी क्रम में शनिवार को लोहरदगा (Lohardaga) जिले में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार ने खुद को पुलिस प्रशासन के सामने समर्पण कर एक नये जीवन ओर अपना कदम बढ़ाया. पुलिस ने नक्सली के खिलाफ 17 अगल-अगल मामले किए है. इस मौके पर जिले की एसपी प्रियंका मीणा और डीसी वी पी कृष्ण ने समर्पण करने वाले नक्सली को सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी लाभ देने की बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नक्सल कमांडर जतरू खेरवार पर 17 मामले दर्ज 
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार के खिलाफ पुलिस ने सीएलए एक्ट, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, यूपीए एक्ट समेत 17 मामले दर्ज है. एरिया कमांडर जतरु खेरवार पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित था. 


समाज के हित में जीना है आगे का सफर
नक्सली एरिया कमांडर जतरू खेरवार उर्फ टाना खेरवार ने बताया कि तनाव भरी जिंदगी में कभी आराम नहीं मिल पाया. ऊपर से जान का भी खतरा अलग था, लेकिन इस बीच पुलिस का ऑपरेशन शुरू हो गया. इस दौरान कई नक्सली मारे और पकड़े गए. हमें भी भागने का मौका मिला और हमने आत्मसमर्पम कर दिया. खेरवार ने कहा कि कई और भी नक्सली सदस्य मुख्यधारा में लौटने को तैयार हैं. इस मौके पर डी‌सी वी पी कृष्ण ने कहा कि जो भी नक्सली मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. 


समाज की मुख्यधारा से जुड़ नया जीवन शुरू करें नक्सली
एसपी प्रियंका मीणा ने पुलिस की ओर से नक्सलियों से गुजारिश की है कि भटके हुए नक्सली अपराध की दुनिया से वापस लौट कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े और सरकार के बनाए गए आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर एक बेहतर जिंदगी का सपने सजाए. अगर कोई पुलिस की इस नीति को नजर अंदाज करेगा, तो जान से हाथ धोने के साथ उसका बहुत कुछ नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि नक्सल जल्दी खत्म होने वाली नहीं है, लेकिन सरकार का प्रयास है कि नक्सलियों को मुख्यधारा में लाकर नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म कर देना है. पुलिस भी लगातार ऑपरेशन चला रही है. पुलिस पता लगा रही है कि कौन इन नक्सलियों को मदद कर रहा है. ऐसे लोगों पर भी मामला दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़िए- RRB NTPC Schedule Exam Date update: आरआरबी और एनटीपीसी के लिए जारी है शेड्यूल, जानिए किस शहर में कब होगी परीक्षा