Madhubani MLC Election: बिहार में विधान परिषद चुनाव का ऐलान हो चुका है. इसमें से एक सीट मधुबनी भी है जहां पर चुनाव होने हैं. कांग्रेस ने इस सीट से सुबोध मंडल को उम्मीदवार बनाया है. मंडल अपनी जीत को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में सुबोध मंडल ने 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव से पहले शुरू हुए खरीद-फरोख्त का खेल
इस सीट को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोध मंडल ने बेनीपट्टी मधवापुर प्रखंड में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद सहित तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए. सभा में शकील अहमद ने कहा, 'कुछ लोगों का कहना है कि कई प्रत्याशी मतदाताओं को खरीद रहे हैं. ऐसा करके यह मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं. जनप्रतिनिधि वोटर्स को खरीदा नहीं सकता. वोटर स्वाभिमानी होते है और अच्छे प्रतिनिधि को चुनता है.'


कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन
वहीं, पूर्व विधायक भावना झा ने कहा कि एमएलसी चुनाव में जनसमर्थन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में है. सुबोध मंडल भारी मतों से जीतेंगे. झा ने कहा कि वे (मंडल) जनप्रतिनिधियों के लिए काम करेंगे. प्रत्याशी सुबोध मंडल ने कहा कि वे हमेशा ही समाज से जुड़े रहे है. अगर आगे भी मौका मिला तो जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को और वेतन की बढ़ोतरी के मुद्दों को उठायेंगे.
 
4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव

बता दें कि मधुबनी सीट से कांग्रेस के अलावा एनडीए, महागठबंधन सहित कुल छह प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. सभी उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.  इसमें एनडीए गठबंधन एक बार फिर क्लीन स्वीप की बात कर रही है तो महागठबंधन अपनी जीत का दावा कर रही है. हालांकि, सभी पार्टियों ने 4 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर अपनी ताकत झोंक दी है. लेकिन जीत किसकी होगी इसका पता 7 अप्रैल को मतगणना वाले दिन ही पता चलेगा.


(इनपुट-बिंदु भूषण)


ये भी पढ़िये: Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें बिहार में क्या है लेटेस्ट रेट