Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ​ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से अनुरोध किया कि 'वास्तविक स्वतंत्रता' वाली विवादास्पद टिप्पणी के कारण हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को दिया गया पद्मश्री पुरस्कार को वापस ले लिया जाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



मांझी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति को कंगना रनौत का पद्मश्री पुरस्कार वापस ले लेना चाहिए या पूरी दुनिया को यह समझा दिया जाए कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, भगत सिंह, सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अन्य ने आजादी के लिए भीख मांगी थी, जो ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा दी गई. शर्म करो कंगना.'


एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, 'भीख मांगने से मिली आजादी असली आजादी नहीं है. हमने 2014 में असली आजादी हासिल की है.'


जीतन राम मांझी के अलावा, भाजपा नेता वरुण गांधी ने भी कंगना के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया प्रकट की.


ये भी पढ़ें- बिहार के ये युवा कर सकते हैं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए आवेदन, यहां चेक करें प्रोसेस


वरुण ने कहा, "कंगना ने एक बार महात्मा गांधी के बलिदान का अपमान किया और उनके हत्यारे की सराहना की. अब, उन्होंने मंगल पांडे, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का अपमान किया. पागल या देशद्रोह की मानसिकता वाली व्यक्ति को मैं क्या कहूं?"


(इनपुट:आईएएनएस)