विदेश में होगा लालू यादव का इलाज? मीसा भारती ने कही ये बड़ी बात
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिहार उपचुनाव के बाद थोड़ी सी बिगड़ गई है. जिसके बाद से ही उनके परिवार वाले लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं. इस दौरान डॉ. राकेश यादव और डॉ भल्ला जैसे बड़े डॉक्टर उनका ध्यान रख रहे हैं.
Patna: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिहार उपचुनाव के बाद थोड़ी सी बिगड़ गई है. जिसके बाद से ही उनके परिवार वाले लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं. इस दौरान डॉ. राकेश यादव और डॉ भल्ला जैसे बड़े डॉक्टर उनका ध्यान रख रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव की तबियत को लेकर बात करते हुए राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) ने कहा, 'उनकी किडनी की दिक्कत बढ़ गई है इसलिए हम लगातार डॉक्टर के संपर्क में है. हम सिंगापुर के साथ-साथ लंदन के डॉक्टर के संपर्क में भी हैं. हमें जहां ज्यादा बेहतर ऑप्शन मिलेगा, हम वहां इलाज कराएंगे. सिर्फ ट्रांसप्लांट ही अभी ऑप्शन नहीं बचा है, अगर दवाइयों और डाइट कंट्रोल से लालू यादव कि तबीयत सुधर जाती है तो हम उस पर ज्यादा अमल करेंगे. लेकिन अगर ट्रांसप्लांट ही ऑप्शन बचता है तो फिर सिंगापुर या लंदन में ये काम होगा.
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत पर बिफरे जीतन राम मांझी, राष्ट्रपति से की पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग
बता दें कि 3 नंबर को बिहार विधानसभा की दो सीटों पर आरजेडी की हार के बाद पार्टी प्रमुख लालू यादव काफी परेशान नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी तबीयत भी ठीक नहीं बताई थी. जिसके बाद वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ पटना के एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान से रवाना हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था, ' बिहार के पूर्व सीएम ने कहा, ” मैं ठीक नहीं महसूस कर रहा हूं और इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.'