मिथिला का मखाना अब चंपारण तक पहुंचा, खेती कर मालामाल हो रहे किसान
बेतिया में डीएम कुंदन कुमार की पहल पर पिछले वर्ष दरभंगा से मखाना का बीज ला कर बेतिया के किसानों ने खेती शुरू की. जिले के कृषि विभाग ने किसानों के बीच बीज का वितरण किया था जो कि अब रंग लाने लगा है.
बेतियाः मखाना अब तक बिहार के मिथिला क्षेत्र का ही फसल माना जाता था लेकिन अब चंपारण के किसान भी इसकी खेती कर लाखों कमा रहे हैं. दरभंगा से मखाना के बीज लाकर चंपारण के किसानों ने खेती शुरू कर दी है. किसानों की इस नई प्रकार की खेती के लिए जिला प्रशासन भी उनके लिए मददगार साबित हो रही है.
दरभंगा से बीज ला कर बेतिया में शुरू की खेती
बेतिया में डीएम कुंदन कुमार की पहल पर पिछले वर्ष दरभंगा से मखाना का बीज ला कर बेतिया के किसानों ने खेती शुरू की. जिले के कृषि विभाग ने किसानों के बीच बीज का वितरण किया था जो कि अब रंग लाने लगा है. यहां के साठी गांव के एक किसान ने पिछले साल आधा एकड़ जमीन में मखाना की खेती की थी. लेकिन अच्छा मुनाफा होता देख इस साल किसान आनन्द सिंह ने ढाई एकड़ खेत में मखाना की खेती की है.
ये भी पढ़ें- कोचिंग संचालक की हत्या, बरौनी जीआरपी ने रेलवे ट्रैक से किया शव बरामद
मखाना की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 77 हजार सब्सिडी देती है सरकार
साठी गांव के किसान आनंद सिंह कहते हैं कि 'पिछले साल आधा एकड़ मखाना की खेती से 80 हजार रुपए की आमदनी हुई थी, ऐसे में मुनाफे की खेती होता देख आनंद सिंह ने इस बार अपनी ढाई एकड़ खेत में मखाना की फसल लगाई है. उनका कहना है कि इस बार मखाना की खेती से बहुत अच्छी कमाई होगी. मखाना की खेती से बढ़ती आय को देखते हुए यहां के किसान उत्साहित हैं. किसानों का कहना है कि कम लागत में अच्छी कमाई का शानदार जरिया है मखाने की खेती. वहीं सरकार की तरफ से भी इसके लिए प्रति हेक्टेयर 77 हजार रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है, जिससे किसानों को पूंजी के लिए भटकना नहीं पड़ता है.
मछली पालन करने वाले किसानों को हो रहा बंपर लाभ
मखाना की खेती दलदली और पानी वाले भाग में होती है और इसके लिए पूरे वर्षभर खेत में पानी भरा रहना जरूरी है, ऐसे में जो किसान मत्स्य पालन कर रहे हैं उनके लिए मखाने की खेती वरदान बन गई है, क्योंकि वह मछली पालन के साथ मखाना की खेती कर लाखों कमा सकते हैं. बेतिया में नहर की सुविधा और खेतों में पानी की उपलब्धता को देखते हुए यहां के किसानों के लिए इसकी खेती के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है. चम्पारण क्षेत्र में मखाना की खेती के लिए बड़ा भूभाग है.
उद्यान विभाग करता है बीज का वितरण
साठी के किसान आनन्द सिंह मखाना की खेती के लिए इलाके के किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं, आधा एकड़ खेत से एक सीजन में 80 हजार की कमाई कर चुके आनंद सिंह को देखकर अब गांव के और किसान भी कृषि विभाग से संपर्क साध रहे हैं. यहां किसानों की मदद के लिए उद्यान विभाग ने मखाना का बीज वितरण शुरू किया है. उद्यान पदाधिकारी विकास सिंह ने बताया कि 'मखाना की खेती के लिए दरभंगा से बीज लाकर वितरण किया जा रहा है, साथ ही प्रति एकड़ 77 हजार सब्सिडी दी जा रही है' जाहिर है बीज के साथ-साथ आर्थिक मदद से किसान मखाना की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
(इनपुट- धनंजय द्विवेदी)