Dholpur News : लड़कियों से वीडियो कॉल करवा के करते थे ब्लैकमेल, 5 साइबर ठगों को ऐसे किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573123

Dholpur News : लड़कियों से वीडियो कॉल करवा के करते थे ब्लैकमेल, 5 साइबर ठगों को ऐसे किया गिरफ्तार

Dholpur News : सदर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से रीको इंडस्ट्रीज एरिया से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, पेन ड्राइव, बाइक और अन्य सामग्री बरामद की गई. ये आरोपी एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर ठगी करते थे और लोगों को न्यूड फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे.

 

Rajasthan News

Dholpur News : सदर थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पांच साइबर ठगों को रीको इंडस्ट्रीज एरिया से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से आठ मोबाइल फोन 16 सिम कार्ड पेन ड्राइव बाइक और अन्य सामग्री बरामद की है. आरोपी एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर साइबर ठगी को अंजाम देते थे. न्यूड फोटो और वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेल कर रहे थे.

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने बताया रीको एरिया में अंकुर डेयरी के पास तकनीकी इनपुट के आधार पर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार किए गए आरोपी 21 वर्षीय विवेक पचोरी पुत्र गौरी शंकर पचौरी निवासी दूबरा, 23 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी पूरन विहार कॉलोनी धौलपुर, 26 वर्षीय रिंकू पुत्र रामगोपाल निवासी प्रताप विहार कॉलोनी धौलपुर, 19 वर्षीय कौशल कटारा पुत्र पवन कुमार कटारा निवासी इंदिरा कॉलोनी धौलपुर और 24 वर्षीय मनीष कुमार मीणा पुत्र कल्याण सिंह मीणा निवासी सुरारी के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव और एक बाइक समेत अन्य सामग्री बरामद की है.

एस्कॉर्ट के नाम पर करते थे ठगी

थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी शातिर ठग है. आरोपी सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम,टेलीग्राम, व्हाट्सएप औरअन्य बैनरों पर महिला और लड़की बनकर दोस्ती करते थे. दोस्ती करने के बाद पीड़ितों से मोबाइल नंबर अरेंज करते थे. मोबाइल नंबर मिलने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से न्यूड फोटो और वीडियो दिखाकर रिकॉर्डिंग करते थे. इसके अलावा स्क्रीनशॉट भी लिया जाता था. फेसबुक के मैसेंजर के माध्यम से भी वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो बनाते थे. 

न्यूड फोटो और वीडियो बनने के न्यूड फोटो एवं वीडियो बनने के बाद पीड़ित को उसकी रिकॉर्डिंग भेज दी जाती थी. इसके बाद ब्लैकमेल किया जाता था. आरोपियों द्वारा इंटरनेट पर न्यूड फोटो एवं वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर रुपए ठगे जाते थे. आरोपी साइबर ठगी के माध्यम से सैकड़ो लोगों को निशाना बना चुके हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. अनुसंधान में ठगी के बड़े मामले भी खुल सकते हैं

Trending news