Patna: यदि आप बिहार (Bihar) के स्थानीय निवासी हैं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर ली है तो आप मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना (SHA Scheme) के तहत स्टूडेंट्स को दो वर्षों के लिए प्रति माह एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्टूडेंट्स के लिए यह बेरोजगारी भत्ता बहुत मददगार साबित हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है पात्रता (Check Eligibility)
वैसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने बिहार में अवस्थित सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की हो, लेकिन उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं किया हो, वे इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. वहीं, उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. इसके अलावे, आवेदक को किसी प्रकार का सरकारी या गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं होना चाहिए. वहीं, आवेदक को किसी भी अन्य श्रोत से किसी प्रकार का भत्ता, स्कॉलरशिप, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण या किसी प्रकार का सहायता प्राप्त नहीं होना चाहिए. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल, पर विजिट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश सरकार का साढ़े तीन लाख शिक्षकों को तोहफा, मिलेगा 15 फीसदी बढ़ा वेतन का लाभ


ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल पोर्टल, 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध न्यू एप्पीलिकेंट रजिस्ट्रेन लिंक पर क्लिक करना होगा. अब रजिस्ट्रेन पेज पर मांगी गई जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद आप यूजन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लेंगे. इसका उपयोग करके लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. वहीं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, 60 दिनों के भीतर स्टूडेंट्स को संबंधित डीआरसीसी (DRCC) कार्यालय पहुंच कर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन का कार्य पूरा करना होगा. 


वर्ष 2016 में हुई थी योजना की शुरुआत
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2016 को गांधी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की गई थी. 20 से 25 वर्ष के बेराजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान प्रति माह स्वयं सहायता भत्ता देने के लिए इस योजना का संचालन किया जा रहा है.