Monday in Astrology: सोमवार को न करें ये कार्य नहीं तो हो जाएगा बहुत बड़ा नुकसान!
Monday in Astrology: सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है तो इस दिन चंद्र ग्रह के उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. चंद्र में दोष है तो सोमवार का दिन उसके उपाय करने चाहिए.
पटनाः Monday in Astrology:सोमवार का दिन ज्योतिष में महत्वपूर्ण स्थान है. सोमवार का दिन महादेव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिवजी की उपासना से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सोमवार के दिन व्रत करने का खास महत्व है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ उपायों को जरूर करना चाहिए. इसके अलावा कुछ ऐसे कार्य भी हैं जो सोमवार को नहीं करने चाहिए. उन्हें करने से आर्थिक और मानसिक हानि होती है.
चंद्र से पीड़ित व्यक्ति इस दिन शक्कर का त्याग कर दें.
इस दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय में यात्रा नहीं करें. खासकर पूर्व दिशा में दिशा शूल रहता है.
इस दिन माता से किसी भी प्रकार का विवाद ना करें.
गरिष्ठ अथवा तामसिक भोजन नहीं करें.
नाखून एवं बाल नहीं काटे.
सोमवार को शनि से संबंधित भोजन ना करें, जैसे बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी आदि.
शनि से संबंधित कपड़े ना पहने, जैसे काले, नीले, जामुनी या कत्थई.
किसी भी महिला का अपमान नहीं करें.
पानी बर्बाद कभी नहीं करें इससे चंद्रमा में दोष आ जाता है.
सोमवार को क्या करें
सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है तो इस दिन चंद्र ग्रह के उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. चंद्र में दोष है तो सोमवार का दिन उसके उपाय करने चाहिए.
चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्व करता है.
चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए.
इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है.