पटनाः Monday Upaay: सोमवार का दिन भगवान शिव का माना गया है. इसी दिन चंद्रदेव को महादेव ने अपने शीष पर धारण किया था, इसलिए उनके ही नाम के अनुसार इस दिन का नाम सोमवार पड़ गया. सनातन परंपरा की मानें तो सोमवार के दिन ऊर्जा सबसे अधिक संतुलित और नियंत्रित रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए इस दिन का प्रभाव मन की स्थिति पर पड़ता है. यही वजह है कि किसी कार्य की शुरुआत के लिए सोमवार सबसे अच्छा माना जाता है. 


सनातन परंपरा में हर दिन क्या किया जाना है और क्या नहीं. ऐसा निश्चित है. इससे आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं. जानिए, सोमवार को मन, शरीर को स्वस्थ रखने एवं धन-सम्पति में बढ़ोत्तरी के लिए क्या करना चाहिए.


सोमवार को क्या करें
- सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के उपाय बहुत ही कारगर माने जाते हैं. चंद्र में दोष है तो सोमवार का दिन उसके उपाय करने चाहिए. 
- चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्व करता है. 


- चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए. 
-इस दिन शिव जी का जलाभिषेक तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ करें, इससे लाभ होता है. 


- सोमवार का स्वामी चंद्र मन का प्रतीक होता है. इस दिन के उपाय करने से सबसे पहले मन की शांति मिलती है, फिर तन को आरोग्य मिलता है और फिर धन का आगमन होता है. 
- यदि आप व्यापारिक घाटे से परेशान हैं तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले - दूध से करें. ऐसा करने से जातक कार्यक्षेत्र में दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करता है. 


- सोमवार को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी हमारे सभी कष्ट दूर होते हैं. 
- सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा. 
- सिर पर भस्म का तिलक लगाएं इससे शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 


आर्थिक लाभ के लिए उपाय
- सोमवार को निवेश करना अच्छा माना गया है. 
- यदि आप सोना, चांदी या शेयर में निवेश करने की सोच रहे हैं तो सोमवार को चुनें. 
- दक्षिण, पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा कर सकते हैं. 
- इस दिन गृह निर्माण का शुभारंभ कर सकते हैं. 
- शपथ ग्रहण, राज्याभिषेक या नौकरी ज्वाइन करने के लिए शुभ दिन. 
- कृषि कार्य या लेखन कार्य का शुभारंभ करना उचित है. 
- दूध और घी का क्रय-विक्रय कर सकते हैं. 
- किसी साधना की शुरुआत सोमवार से करना चाहिए. 


यह भी पढ़िएः Saturday shanivar Upay: साल के पहले हफ्ते के शनिवार को कर लीजिए ये उपाय, शनिदेव होंगे प्रसन्न