Patna: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री  नंदकिशोर यादव गुरुवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ' सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहूड इन आवर टाइम'   में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से करके हिंदुत्व और करोड़ों हिन्दुओं को अपमानित किया है.
    
उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद हिंदुत्व के बारे में कुछ भी नहीं जानते. वे हिंदुत्व पर अपनी अज्ञानता प्रदर्शित न करें. उनके ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  कांग्रेस नेतृत्व को इस पर चुप्पी साधना शर्मनाक है. कांग्रेस हाईकमान स्पष्ट करे कि क्या वह सलमान खुर्शीद के विचारों के साथ है, या इसका खिलाफत करती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- बिहार के ये युवा कर सकते हैं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के लिए आवेदन, यहां चेक करें प्रोसेस


आगे बोलते कहा कि हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की सोच कैसी है, उसका पर्दाफाश हो गया है. एक तरफ 'कांग्रेस की शाहजादी' मंदिरों में जाकर  और ललाट पर चंदन लगाकर हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था होने का दिखावा करती हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस के दूसरे नेता हिंदुत्व को अपमानित करने की कोशिश में जुटे रहते हैं. हिंदुओं को अपमानित करना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है. इस बात को अब सब लोग जान चुके हैं. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की नीति अपना कर देश को नुकसान पहुंचाया है.