Patna: हिन्दू धर्म में आश्विन माह को एक विशेष महत्व दिया गया है. इसी माह में शरद नवरात्रि मनाई जाती है. जहां एक ओर चैत्र नवरात्रि और अश्विन माह की नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है, इसके अलावा गुप्त नवरात्रि में मां आदिशक्ति की दस महाविद्याओं की आराधना की जाती है. शरद नवरात्र में अगर आप भी मां दुर्गा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपनी पूजा में कुछ खास चीजों को शामिल करना बिल्कुल न भूलें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां का ऐसे करें श्रृंगार


मां दुर्गा की पूजा के लिए सबसे पहले मां की एक प्रतिमा या चित्र मंदिर में रखें. मां की इस तस्वीर को लाल रंग के वस्त्र में रखें और मां पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं.


आइए जानते हैं कि मां दुर्गा की पूजा में क्या सामग्री रखें-


  • आम के पत्ते

  • चावल

  • दुर्गा सप्तशती की किताब

  • लाल कलावा

  • गंगा जल

  • चंदन

  • नारियल

  • कपूर

  • जौ

  • मिट्टी का बर्तन

  • गुलाल

  • सुपारी

  • 5 पान 

  • लौंग

  • इलायची



इस विधि से करें नवरात्रि की पूजा-


1. मां दुर्गा की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
2. ऊपर लिखी गई पूजा सामग्री को एकत्रित करें.
3. एक मिट्टी के बर्तन में जौ बोयें नवमी तक हर दिन इसमें पानी का छिड़काव करें.
4. पूर्ण विधि के अनुसार शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित करें. इसके लिए पहले कलश में गंगा जल भरें, उसके मुख पर आम की पत्तियां लगाएं और ऊपर नारियल रखें. कलश को लाल कपड़े से लपेंटे और कलावे के माध्यम से उसे बांधें. अब इसे मिट्टी के बर्तन के पास रख दें.
5. फूल, कपूर, अगरबत्ती, ज्योत के साथ पंचोपचार पूजा करें.
6. नौ दिनों तक मां दुर्गा के मंत्र का जाप करें और माता का स्वागत कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें.