सहरसा:Bihar News: आधुनिकता के इस दौर में अब सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है. पूरा भारत अब कैशलेस ट्रांजेक्शन करने लगा है. ऐसे में अब रिश्वत लेने का तरीका भी बदल गया है. रिश्वत लेने के लिए भी अब कैशलेस ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल होने लगा है. ऐसा ही एक मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है. जहां अस्पताल के एक कर्मी ने मरीज के परिजन से ऑनलाइन रिश्वत लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रेसिंग करने के बदले लिया रिश्वत 
पूरा मामला कोसी का पीएमसीएच कहे जाने वाले सहरसा सदर अस्पताल का है. जहां सदर अस्पताल के एक कर्मी द्वारा ड्रेसिंग करने के बदले मरीज के परिजन से ऑन लाइन 30 रुपये रिश्वत लिया गया. दरअसल, सदर अस्पताल में अपनी बच्ची का ड्रेसिंग कराने आए कुंदन यादव नाम के व्यक्ति ने सदर अस्पताल के ओटी कर्मी गौरीशंकर पर ऑन लाइन रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि सहरसा निवासी कुंदन यादव की तीन साल की बच्ची खेलने के क्रम में बिस्तर से गिर गई थी. जिसके बाद बच्ची के सिर में चोट लग गई थी. बच्ची को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में दिखवाने पर चिकित्सकों ने ड्रेसिंग करवाने की सलाह दी. अस्पतालकर्मी गौरीशंकर ने ड्रेसिंग से पहले खर्चा देने की बात कही. इसपर बच्ची के परिजन ने कहा कि आप ड्रेसिंग कीजिये रुपये मिल जाएगा. बाद में ओटी कर्मी ने अपना मोबाइल नम्बर देकर बच्ची के परिजनों से ऑन लाइन 30 रुपये ले लिया. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी योजनाओं का डीएम ने किया निरीक्षण, नल-जल योजना की सबसे ज्यादा शिकायत


दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
बच्ची के परिजन ने पूरे मामले की शिकायत अस्पताल के वरीय अधिकारियों से शिकायत कर दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ किशोर कुमार मधुप ने कहा कि ओटी कर्मी के द्वारा मरीज के परिजन से 30 रुपये लेने का मामला सामने आया है. ओटी कर्मी को 24 घण्टे के भीतर पूरे मामले को लेकर जवाब देने को कहा गया है. साथ ही दोषी पाए जाने पर कडी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.