मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में आम के बगीचे की रखवाली कर रहे वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है, जबकि उसके बचाव में गये दूसरे व्यक्ति को लोगों ने घायल कर दिया. इस पूरे मामले पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गायघाट बेनीबाद ओपी क्षेत्र के लदौर में एक वृद्ध व्यक्ति को रात के अंधेरे में अपराधियों ने पीट-पीटकर मार डाला. वहीं एक व्यक्ति की पिटाई से हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान गांव के ही 55 वर्षीय अमर ठाकुर के रूप में हुई है. जख्मी हुए व्यक्ति की पहचान बलौर निवासी मो. दुखी के रूप में की गई है.


ये भी पढ़ें- Bihar: पटना पुलिस ने अलग-अलग आरोप में छः अपराधियो को किया गिरफ्तार


बताया गया है कि ये दोनों व्यक्ति आम के बागीचे में रखवाली कर रहा था और देर रात आम तोड़ने आए कुछ लोगों इनकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक की मौत हो गई.  मृतक के परिजनों ने बताया की अमर ठाकुर दो दिनों से झमझमियां आम के बागान की रखवाली कर रहे थे. वे शनिवार की शाम घर से खाना खाकर बगीचे में चले गए. इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे कुछ दूरी पर एक अन्य व्यक्ति अपने आम की बगीचे की रखवाली कर रह था. इसी बीच अपराधियों आम तोड़ने पहुंचे और आम तोड़ने लगे. जिसका विरोध वृद्ध ने किया तो अपराधी उनको पीटने लगे.


इसके बाद उस वृद्ध व्यक्ति ने शोर मचाया. हल्ला-गुल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों लोगों को उठाकर घर तक पहुंचाया. जहां स्थानीय चिकित्सक से ईलाज कराया गया. इसी बीच अमर ठाकुर की मौत हो गई. 


जबकि इस पूरे मामले में मो दुखी को उनके परिजनों ने ईलाज के लिए दरभंगा निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जांच करने के बाद डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडे ने कहा कि एक अपराधी को गिरफ्तार कर घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संबंध में पूछ्ताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कारवाई में पुलिस जुट गई है.