साइबर क्राइम के आरोप में एक भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार
आरोपी दोनों भाइयों में से एक एम टेक कर इंजीनियर बना था और नौकरी छोड़ साइबर क्राइम से जुड़ गया. दोनों भाई चौतरवा के रहने वाले हैं. इनके पिता होमगार्ड के जवान हैं और चौतरवा थाना में तैनात हैं.
Bagaha: बिहार के बगहा से साइबर क्राइम (Cyber Crime)के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों में से एक को गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों ने हरियाणा में एक करोड़ तीस लाख की ठगी की है. यही नहीं, इनपर गोल्ड हेरा फेरी का भी आरोप है.
नौकरी छोड़ जुड़े थे साइबर क्राइम से
जानकारी के अनुसार, आरोपी दोनों भाइयों में से एक एम टेक कर इंजीनियर बना था और नौकरी छोड़ साइबर क्राइम से जुड़ गया. दोनों भाई चौतरवा के रहने वाले हैं. इनके पिता होमगार्ड के जवान हैं और चौतरवा थाना में तैनात हैं. हालांकि, पकडे़ गए भाइयों में से बड़ा भाई फरार है.
दरअसल, पेशे से इंजीनियर सुमन्त सिंह और उसके भाई सुगंध सिंह को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) एक साइबर क्राइम के मामले में तलाश कर रही थी. इन दोनों पर 1.30 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का आरोप है. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि वह गुड़गांव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम किया करता था लेकिन अब वह काम छोड़ साइबर अपराध करने लगा था.
ये भी पढ़ें- अपहरण के 12 घंटे बाद मिली 12 वर्षीय बच्ची, 5 लाख रुपए मांगी गई थी फिरौती
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद मामले की जांच करने जब हरियाणा से 10 सदस्यीय टीम बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाने में पहुंची, तो हड़कंप मच गया. टीम ने बुधवार की सुबह चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव निवासी मार्कण्डेश्वर सिंह के घर पर छापेमारी कर उनके छोटे बेटे सुगंध सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने चौतरवा थाना में आकर मामले की लिखित रूप में जानकारी दी.
बता दें कि सुगंध सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी ली गई. इस दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले, जिसे हरियाणा पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गई. वहीं, तलाशी के दौरान सुगंध सिंह का एक फर्जी पहचान पत्र मिला, जो होमगार्ड का था. अब हरियाणा पुलिस होमगार्ड जवान के बड़े बेटे और पूरे घटना के मास्टरमाइंड सुमन्त सिंह की गिरफ्तारी में जुटी है.
(इनपुट- इमरान अज़ीज़)