पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 58.65 फीसदी मतदान, बांका में बंपर वोटिंग
भोजपुर जिले में सबसे कम 42.50 फीसदी वोटिंग हुई. चौथे चरण में 62.80 लाख मतदाताओं ने वोटिंग की, जिनमें 32.96 पुरुष मतदाता थे, जबकि 29.84 लाख महिला मतदाताओं की संख्या थी.
Patna: Bihar Panchayat Chunav 2021 पंचायत चुनाव के चौथे चरण में भी मतदाताओं ने खास उत्साह दिखाया. 36 जिलों के 53 प्रखंडों की 797 पंचायतों में कुल 58.65 फीसदी मतदान हुआ. इस बार भी महिला मतदाता आगे रहीं. पुरूष मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 54.26 और महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 63.05 रहा. बांका जिला 84.85 फीसदी मतदान के साथ अव्वल रहा, जबकि 78 फीसदी मतदान के साथ औरंगाबाद दूसरे स्थान पर रहा.
भोजपुर जिले में सबसे कम 42.50 फीसदी वोटिंग हुई. चौथे चरण में 62.80 लाख मतदाताओं ने वोटिंग की, जिनमें 32.96 पुरुष मतदाता थे, जबकि 29.84 लाख महिला मतदाताओं की संख्या थी. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. चौथे चरण में 11,318 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 44586 अलग-अलग पदों के लिए 88,137 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 41,410 और महिला उम्मीदवारों की संख्या 46,727 है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने निकाला 'फॉर्मूला', वोटर्स को इस तरह कर रहे गुमराह
महज 25 शिकायतें मिली
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद के मुताबिक, बायोमेट्रिक के इस्तेमाल से मतदान में गड़बड़ी की शिकायतें दूर हुई हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुछ त्रुटियां आई थी, लेकिन अब उसे दुरुस्त कर लिया गया है और लगभग सटीक मतदान हो रहा है. उन्होंने कहा कि चौथे चरण के मतदान में कंट्रोल रूम को महज 25 शिकायतें मिली, जिनमें 16 ऑनलाइन तरीके से दर्ज कराई गई, जबकि बाकी टेलीफोन के माध्यम से शिकायतें मिलीं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर लाइव बेवकास्टिंग से काफी मदद मिली.
तीन बूथों पर फिर से मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने कहा, 'पश्चिमी चंपारण के बगहा प्रखंड के हरदीनदवा पंचायत में पंच पद के मतपत्र गलत छपने की शिकायत सामने आई है, जिसके बाद वहां का मतदान रद्द कर दिया गया है और अब वहां फिर से मतदान होगा. पूर्वी चंपारण के ढाका प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में वार्ड सदस्य के गलत मतपत्र छपने की शिकायत आई है, वहां भी मतदान रद्द कर दिया गया है और वहां दोबारा मतदान होगा. समस्तीपुर की विभूतिपुर देसरीकरख पंचायत में ईवीएम में उम्मीदवारों के नामों में गड़बड़ी की वजह से वहां भी दोबारा मतदान करवाया जाएगा.'
(इनपुट-रितेश मिश्रा)