Patna: Murder: पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां एक खाद्य तेल के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद वागला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. यह घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली इलाके की हैं जहां आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. जो की इस हत्याकांड़ में इस्तेमाल किया गये थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 
पुलिस ने किया इस हत्या कांड़ का खुलासा
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पटना सिटी DSP ने बताया कि छान बीन करने से पता चलता है कि शराब माफियाओं ने विरोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शराब व्यवसाय जयकांत राय और उसकी पत्नी सुमन देवी के साथ मृतक का शराब बेचने को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.पुलिस के अनुसार इस हत्या के पीछे शराब व्यवसाय जयकांत राय और उसकी पत्नी का हाथ है, जिनके कहने पर इस घटना कों अंजाम दिया गया है. इस वक्त  दोनों जेल में बंद हैं.  घटना की जांच के लिए पुलिस टीम को गठित किया गया है. जिसमें आलमगंज थाना, खाजेकलां थाना, चौक थाना और मालसलामी थाना शामिल है. सभी थाने अधिकारियों ने मिलकर इस घटना का खुलासा किया कि इसके पीछे किसका हाथ रहा ये सभी जानकारी इकट्ठा की, इसके साथ ही आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है. 


7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अलग अलग इलाकों में छापेमारी की और 7 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया. इस घटना का मुख्य आरोपी मनु पटेल है जिसने इस हत्या को लेकर पलानिंग की थी. इस घटना में एक आरोपी अभी भी फरार है जिसको लेकर पुलिस लगातार कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. 


ये भी पढ़े: FIH हॉकी महिला जूनियर विश्व कप: सलीमा टेटे की अगुवाई में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह