गयाः गया के ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित 21 वीं पासिंग आउट परेड में 64 जेंटल कैडेट्स पास आउट हुए. इस पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) क्रमांक संख्या 39 के कुल 62 अधिकारी जिसमें कुल 8 अधिकारी मित्र देशों के भी शामिल थे. साथ ही बिहार के 5 और झारखंड के 2 अधिकारी शामिल हैं. जबकि स्पेशल कमीशन अधिकारी पाठ्यक्रम (SCO) क्रमांक संख्या 48 के दो अधिकारी पास आउट हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पासिंग आउट परेड में TES 45 कोर्स के 45 जेंटलमैन कैडेटों ने भी इस परेड में भाग लिया. जो इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के लिए विभिन्न आर्मी कैडेट ट्रेनिंग विंग्स में जाएंगे. जेंटलमैन कैडेट्स ने अपने स्मार्ट टर्न आउट ऑफ सिटी सिंक्रोनाइज ड्रिल मूवमेंट से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 


ये भी पढ़ें- रांची हिंसा की उच्‍चस्‍तरीय जांच के लिए दो सदस्‍यीय कमेटी गठित, एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट


पासिंग आउट परेड में जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी कमान के परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल एडी कैंप लेफ्टिनेंट जनरल जेएएस नैन ने परेड की समीक्षा अधिकारी थे व मुख्य अतिथि थे. 


पासिंग आउट परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जहां शुरुआत चीफ गेस्ट के द्वारा कैडेट्स के कंधे पर पीपिंग बैच लगाकर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. साथ ही कोरोना काल के बाद पहली बार पहुंचे कैडेट्स के माता-पिता भी अपने बेटे के कंधे पर पीपिंग बैच लगाकर काफी खुश नजर आ रहे थे. माता पिता की आंखों में खुशी के आंसू साफ-साफ झलक रहे थे.


वही पासिंग आउट परेड में सफल हुए कैडेट्स ने बताया कि मेरा आज सपना पूरा हो गया है. मेरे माता पिता के चेहरे पर खुशी से जाहिर है की वे कितने खुश हैं और हम हमेशा चाहते थे कि आर्मी में ऑफिसर बनें जो पूरी कर ली है और देश का नाम रोशन करेंगे. 


वहीं परेड को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने जेंटलमैन कैडेटों को उनके उत्कृष्ट ड्रिल के लिए बधाई दी. उन्होंने भविष्य के अधिकारियों से निस्वार्थ समर्पित और पेशेवर सेवा प्रदान कर अपने राष्ट्र और अपने संस्थान को गौरवान्वित करने का आग्रह किया.