कैमूरः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में कैमूर जिले की कांग्रेस इकाई ने कुदरा प्रखंड मुख्यालय में पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई. कांग्रेस के कुदरा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पांडे ने बताया जो देश में जो सरकारी तंत्र है उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. उसके विरोध में हम लोग पैदल मार्च निकाल रहे हैं. हमारे नेता राहुल गांधी को बार-बार ईडी के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौजवानों का खराब हो रहा है भविष्य
उन्होंने कहा कि उनके छवि को खराब करने की जो साजिश चल रही है उसके विरोध में हम लोग आज सड़क पर उतरे हुए हैं. जो कुदरा में पैदल मार्च कर इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जो अग्निपथ योजना सरकार लाई है उससे सरकार नौजवानों का भविष्य खराब कर रही है, उसके विरोध में भी हम लोग अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश के हर प्रखंड मुख्यालय पर ईडी सीबीआई और अग्निपथ जो सरकार की सेना बहाली योजना है इसको सिस्टम वार तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 


डी ने कसा था शिकंजा
अनिल पांडे ने बताया कि देश के हर प्रखंड मुख्यालय में पैदल मार्च कर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आगे भी जो इनका योजना है अग्निपथ ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं का डरवाने का काम कर रहे हैं. उसका हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.  कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 'नेशनल हेराल्ड' मामले में ईडी के सवालों के घेरे में आए थे. राहुल गांधी से से लगातार 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई. सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी राहुल के कई जवाबों से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि वह कई सवालों के एक जैसे जवाब दे रहे हैं.


यह भी पढ़िएः BPSC Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया कैलेंडर, जल्द होगी बीपीएससी की पीटी परीक्षा