Monalisa Photoshoot: देसी लुक में मोनालिसा ने ढाया कहर, जरा दिल थाम कर देखें ये अंदाज
मोना की तस्वीरों ने बढ़ाया तापमान
पटना: Monalisa Photoshoot: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और दिलकश अंदाज की वजह से घर-घर में खास पहचान बनाई है. ऐसे में अपने चाहने वालों के लिए एक्ट्रेस ने अपनी बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं.
येलो कलर के सूट में ढाया कहर
इन तस्वीरों में मोनालिसा समर वाइव्स मतलब अपने देसी लुक से फैंस की अटेंशन अपनी तरफ खींच रही हैं. इन तस्वीरों में वह येलो कलर के सूट में नजर आ रही है.
मोना का दिखा अलग अंदाज
येलो कलर के सूट-पैंट में एक्ट्रेस काफी सिंपल लुक में नजर आ रही है. लुक को पूरा करने के लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हरे कलर की चूड़ियां पहन रखी है.
बिना मेकअप के कराया फोटोशूट
इन तस्वीरों की खास बात ये है कि मोनालिसा ने चेहरे पर ना के बराबर मेकअप किया है. तस्वीरों में उनकी नेचुरल ब्यूटी नज़र आ रही है.
सादगी से जीता फैंस का दिल
पीले रंग के सूट के साथ पंजाबी जूती और खुले बालों में मोनालिसा अपनी सादगी से फैंस का दिल जी रही हैं.
हर कोई हुआ मोना का कायल
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'जितने कम की मुझे जरूरत होगी उतना बेहतर मैं महसूस करूंगी'
अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस
मोनालिसा अपनी अदाकारी का जादू सभी फैंस पर खूब चलाती रहती है. वहीं, लोग उनकी अदाओं पर भी दिल हार बैठते हैं. ऐसे में लोगों को उनके नए लुक्स का बेतब्री से इंतजार रहता है.