पटना में छात्रों पर जमकर टूटा पुलिस का कहर! सरेआम दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
भीम सेना के अध्यक्ष अमर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेरने का ऐलान किया था. लेकिन पुलिस ने सभी को जेपी गोलंबर (JP Golambar) पर रोक दिया. इसके बाद छात्र वहीं बैठ गए जिससे यातायात बाधित हो गया.
Patna: राजधानी पटना में शनिवार को छात्रों पर पुलिस का जमकर कहर टूटा. अपनी मांगों को लेकर बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) घेरने जा रहे छात्रों को न सिर्फ पुलिस ने रोका बल्कि यातायात बाधित होने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसमें कई छात्र बुरी तरह चोटिल गए.
जेपी गोलंबर पर पुलिस ने छात्रों को रोका
दरअसल, बिहार सरकार (Bihar Government) के निर्देश अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel) खाली कराया जा रहा है और इसका विरोध भीम सेना (Bhim Sena) कर रही थी. इसी क्रम में भीम सेना के अध्यक्ष अमर आजाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा घेरने का ऐलान किया था. लेकिन पुलिस ने सभी को जेपी गोलंबर (JP Golambar) पर रोक दिया. इसके बाद छात्र वहीं बैठ गए जिससे यातायात बाधित हो गया.
ये भी पढ़ें-पप्पू यादव को जमानत न मिलने पर JAP का BJP पर हमला, कहा-सच परेशान हो सकता है पराजित नहीं
छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यातायात बाधित होने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें कई छात्र बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, पुलिस के लाठीचार्ज पर भीम सेना ने सरकार पर निशाना साधा. भीम सेना के अध्यक्ष अमर आजाद ने कहा, 'क्यों सरकार दलित छात्रों को पढ़ने नहीं दे रही है? क्या दलित छात्रों को पढ़ने का अधिकार नहीं है. पहले छात्रवृत्ति छीनने का प्रयास किया और अब छात्रावास खाली कराया रही है.'
भीम सेना ने सरकार पर साधा निशाना
आजाद ने आगे कहा, 'ये सब सरकार के इशारे पर किया जा रहा है. ये होने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए सरकार लाठीचार्ज करे या पानी की बौछार करे.' इधर, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद भीम सेना ने सड़क खाली किया जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका.