Patna: बिहार पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए अब तकनीक का सहारा लेगी. इसके लिए पुलिस ने एक ऐप तैयार किया है, जिसमें कुख्यात से लेकर लोकल स्तर तक के अपराधियों की कुंडली होगी. राज्य में कहीं भी-किसी अपराधी की जानकारी जुटाना पुलिस-प्रशासन के लिए उंगली घुमाने भर जितना आसान होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक क्लिक पर मिलने लगेगी अपराधियों की पूरी कुंडली
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार बताते हैं कि 'पुलिस विभाग ने एक ऐप तैयार किया है, जिसमें अपराधियों से संबंधित डेटा डाला जाएगा. इसमें अभी तक पांच लाख डेटा आ गए है. इससे सभी थानों को जोडा गया है. इस ऐप के जरिए थाना पुलिस के अलावे अधीक्षक स्तर के अधिकारी भी किसी भी अपराधी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.'


उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों से संबंधित दस्तावेज या उससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी पुलिस को एक जगह मिल जाएगी. अभी तक अपराधियों की सभी जानकारी एक ही जगह पर नहीं मिल पाती थी. 


अपराधियों पर ऐसे नजर रखेगी बिहार पुलिस


बिहार में अपराधी पहले एक जिले में अपराध कर आसानी से दूसरे जिले में आसानी से चले जाते थे. ऐसे में संबंधित जिलों के पास उनका अपराधिक इतिहास नहीं होता था, जिससे उनपर पुलिस को संदेह भी नहीं हो पाता था. इस डेटा बेस के तैयार होने से राज्य के सभी अपराधियों की अपराध कुंडली एक ही ऐप पर उपलब्ध होगी, जिससे पुलिस को अपराधियों की जानकारी मिलने में आसानी होगी. 


यह भी पढ़ें: New Year Corona Alert: नए साल के जश्न के बीच लगी धारा 144, तीन दिन रहेगी लागू


अपराधी कब जेल गया, किस जुर्म में गया, जमानत मिली तो कब और कितने दिनों की मिली, यह सारी जानकारियां अपलोड की जाएंगी. इससे जब अपराधी जमानत पर जेल से बाहर आए, तब इसकी सूचना स्थानीय थाने को हो सकेगी, जिससे उनकी गतिविधियों पर आवश्यकतानुसार नजर रखी जा सकेगी.


उन्होंने बताया कि इसे अभी औपचारिक रूप से लांच नहीं किया गया है, हालांकि ऐप काम करना शुरू कर चुका है. अगर आगे इसमें कोई दिक्कत आएगी तो इसमें और सुधार किया जा सकेगा. इस ऐप के माध्यम से कोई भी थाना अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर सकेगा.


(इनपुट-आईएएनएस)