Purnia: लूट की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टे, कारतूस, मोबाइल बरामद
बिहार के मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से दो देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस आदि बरामद किए गए है.
Purnia: बिहार के मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग जगह से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से दो देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस आदि बरामद किए गए है. दरअसल, मधेपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार पर उन्होंने अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर पकड़े गए अपराधी
वहीं पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर के उनके पास से दो देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, 3 बाइक और एक चाकू बरामद किया है. इस मामले में मधेपुरा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़ावे प्लांट के निकट बजरंग बली मंदिर के पास कुछ अपराधियों द्वारा पशु व्यवसायियों से लूट-पाट की योजना बनाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लिया और वहां पहुंची. जिसके बाद दो बाइक के साथ 4 युवकों की तलाशी ली गई.
अलग-अलग थानों में दर्ज है केस
वहीं मधेपुरा शहर के बीएन मंडल चौक पर गस्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में 3 युवको को एक बाइक पर पकड़ा गया. जब इसकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देशी कट्टा 3 गोली बरामद किया गया. इस प्रकार पुलिस की तत्परता से दो बड़ी वारदात होते-होते रुक गई. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ अंतर जिला के अपराधी भी शामिल है और इन अपराधियों पर पूर्व से कई संगीन मामले अलग-अलग थानो में दर्ज है.
यह भी पढ़े- Bihar: मधेपुरा में पुलिस की छापेमारी, शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार