पटना: Ram Navami Wishes 2022: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है. इस साल नवरात्रि का पर्व 2 अप्रैल को शुरू हुआ था और इसका समापन 10 अप्रैल को होगा. राम नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ भगवान राम की भी पूजा की जाती है. रामनवमी कल पूरे देश में बड़े धूमधाम, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई जायेगी. लोग भगवान हनुमान, देवी सीता और लक्ष्मण के साथ श्री राम की पूजा करते हैं. वही इस उत्सव के दौरान लोग अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. दरअसल अपने दोस्तों या घर से दूर रह रहे लोग इस दिन के शुभकामनाओं के विशेष सन्देश अपनों को भेज सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
राम नवमी 2022 की शुभकामनाएं


2. मन राम का मंदिर है, 
यहां उसे विराजे रखना, 
पाप का कोई भाग ना होगा, 
बस राम को थामे रखना!
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनांए


3. राम जी की निकली सवारी, 
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी.
राम नवमी की शुभकामनाए


4. राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की जिनके कर्मो में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिनके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता हैं
राम तो बस उसी में मिलता हैं.
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनांए


5. गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम
भगवान तुम हनुमान तुम
मुश्किल को कर देते आसान तुम
राम नवमी की शुभकामनाए


6. मन में जिनके श्री राम हैं
भाग्य में उसके वैकुंठधाम है
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
आपको राम नवमी की बधाई!


7. निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई!


8. सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
राम नवमी की हार्दिक बधाई


9. राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें.
शुभ राम नवमी..


10. श्रीराम के चरण कमल पर सिर झुकाएं
और जीवन में हर खुशी पाएं
राम नवमी की बधाई हो
हैप्पी राम नवमी 2022


यह भी पड़े- Ram Navami 2022: रामनवमी कब है, जानिए इसकी शुभ तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि