Patna: आरजेडी ने एमएलसी उम्मीदवारों की घोषणा आज (सोमवार) कर दी. राष्ट्रीय जनता दल ने मुन्नी देवी को भी उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि मुन्नी देवी कई दिनों से राजद की जमीनी कार्यकर्ता रही हैं. मुनि देवी ने कहा कि मेरे पास मोबाइल नहीं है. कोई साधन नहीं था. यहां से लोग गए तब मुझे पता चला कि मुझे एमएलसी का उम्मीदवार बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंखों में आंसू को लेकर मुन्नी देवी ने कहा कि यह खुशी की आंसू है. तेज प्रताप यादव ने भगवद्गीता भी उन्हें दिया तेज प्रताप यादव ने कहा कि मुन्नी देवी के पास कोई साधन नहीं है, इसलिए कार से मुन्नी देवी को तेज प्रताप यादव खुद गाड़ी चला कर के उनके घर तक छोड़ने भी गए.


तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि परिवारवाद की पार्टी है उन्होंने करारा तमाचा लगा है. इससे साबित हो गया है कि कौन क्या है. आरजेडी गरीब की पार्टी है या सामने दिख रहा है. 


बता दें कि, मुन्नी देवी धोबी समाज से आती हैं. यही नहीं, वह  कपड़ा धोने काम भी करती हैं. मुन्नी देवी ने कहा मेरे पास मोबाइल भी नहीं है मुझे पता नहीं था कि मुझे एमएलसी उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से मेरे पास खबर गई तब मुझे पता चला कि मुझे उम्मीदवार बनाया गया है. मुन्नी देवी ने बड़े भावुक होकर कहा कि, लालू यादव ने एक साधारण कार्यकर्ता को एमएलसी बनाया है.


गौरतलब है कि बिहार में विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए दो जून से नामांकन शुरू होंगे. यह नामांकन 9 जून तक होंगे और 10 जून तक पत्रों की जांच होगी. वहीं, ये नामांकन 13 जून तक वापस लिए जा सकेंगे. वहीं, विधान परिषद की सात सीटों पर मतदान 20 जून को होंगे और रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे.