बिहार: बीजेपी ने राजद के रिपोर्ट कार्ड को बताया झूठ का पुलिंदा, कहा-लालू,तेजस्वी में अंतर नहीं
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा के मुताबिक, `नागपुर से बिहार में सरकार चलती है या नहीं, यह मुझे पता नहीं है लेकिन देश में इस वक्त अराजकता का माहौल है.
पटना: संपूर्ण क्रांति दिवस पर रविवार को राजद ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. राजद ने अपने रिपोर्ट कार्ड में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि अगर उनकी पार्टी ने सांप्रदायिक शक्तियों से समझौता किया होता वो कहीं और होते. हालांकि, बीजेपी और जदयू ने राजद को आईना दिखाया है. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि राज्य के साथ देश की भी चिंता करनी चाहिए.
राजद पूरे देश की करे चिंता: कांग्रेस
दरअसल, संपूर्ण क्रांति के दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. राजद ने खुलकर तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. हालांकि कांग्रेस ने भी तेजस्वी यादव का समर्थन किया है लेकिन उसने ये भी कहा है कि चिंता पूरे देश की होनी चाहिए क्योंकि बिहार भारत का हिस्सा है.
देश में अराजकता का माहौल: कांग्रेस
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा के मुताबिक, 'नागपुर से बिहार में सरकार चलती है या नहीं, यह मुझे पता नहीं है लेकिन देश में इस वक्त अराजकता का माहौल है. बेरोजगारी चरम पर है, करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हैं. पूरे देश के सामने संकट है. सार्वजनिक संपत्ति बेची जा रही है.'
'नागपुर से चल रही बिहार सरकार'
वहीं राजद के विधायक भाई वीरेंद्र के मुताबिक, 'बिहार में इस वक्त नागपुर के कहने पर काम होता है. राजद ने कभी सांप्रदायिक शक्ति से समझौता नहीं किया.
'नीतीश कुमार ने कायम की मिसाल'
इधर, जदयू ने सांप्रदायिकता के मुद्दे पर अपने आप को पाकसाफ बताया है. एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि भारत में नीतीश कुमार ने मिसाल कायम की है. भागलपुर दंगे के पीड़ित को इंसाफ दिलाया है, जिन्हें जमीन से बेदखल किया गया था उसे दोबारा बसाया गया. बिहार की जनता कैद थी और नीतीश कुमार के सुशासन से आज लोग घरों से बाहर निकले हैं.
यह भी पढ़ें: लालू अब तक बीजेपी से समझौता कर चुके होते और मैं मुख्यमंत्री होता: तेजस्वी यादव
राजद का रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल के मुताबिक, 'तेजस्वी यादव आंदोलन से निकले नेता नहीं है. तेजस्वी यादव और लालू यादव में कोई फर्क नहीं है. तेजस्वी यादव का रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है. उन्होंने कोई संघर्ष नहीं किया है और उनका राजनीति में कोई योगदान नहीं है.