Patna: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad)की अपील का असर दिखने लगा है. RJD के कार्यकर्ता अब हरी टोपी और हरे गमछे में नजर आने लगे हैं. यहां तक की तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस हरे गमछे में ही की. इधर बीजेपी ने लालू प्रसाद पर समधी से ज्ञान लेकर फैसले लेने का आरोप लगाया है. 
  
कार्यकर्ता हरी टोपी, हरे गमछे के साथ पहुंचे पार्टी ऑफिस
 
RJD के प्रशिक्षण शिविर का असर दिखने लगा है. लालू प्रसाद ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान RJD के कार्यकर्ताओं को पार्टी का नया लाइसेंस दिया था. जिसे पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं ने धारण करना शुरु कर दिया है. लालू प्रसाद ने अपील की थी कि पार्टी का कार्यकर्ता नेता हरा गमछा पहने और हरी टोपी इस्तेमाल करें. जिस तरह से यूपी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लाल टोपी इस्तेमाल करते हैं. 
  
'लालू ने कार्यकर्ताओं को पहचान दी'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को RJD दफ्तर में इसका असर देखने को मिला. इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता हरी टोपी और हरे गमछे में पार्टी दफ्तर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद के आदेश को हर हाल में पालन करने की बात कही. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने RJD के कार्यकर्ताओं की पहचान के लिए ही हरी टोपी और हरे गमछे के इस्तेमाल का निर्देश दिया है. हमें उम्मीद है कि जल्द लालू प्रसाद का बिहार आगमान होगा, जिससे हमारा मनोबल और बढ़ेगा. 


ये भी पढ़ें: MLC उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर जारी पत्र में हुई ये बड़ी गलती, हर जगह हो रही JDU प्रदेश अध्यक्ष की किरकरी


'लालू समधी से ज्ञान लेकर आए हैं' 


इधर हरे गमछे और हरी टोपी पर सियासत भी खूब परवान चढ़ने लगी है. बीजेपी नेता बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने RJD के ड्रेस कोड पर चुटकी ली है. प्रमोद कुमार ने कहा है कि चुनाव यूपी में है बिहार में नहीं. लालू  समधी से ज्ञान लेकर आए हैं इसलिए UP की तर्ज पर यहां भी गमछा टोपी कर रहे हैं.  वहीं, JDU नेता मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि लालू जी का असर अपने समय में तो दिखा नहीं अब क्या दिखेगा.   


ये भी पढ़ें- भगवान राम को लेकर मांझी का विवादित बयान, BJP बोली-अपना नाम बदलें पूर्व CM


पूरे मामले का दिलचस्प पहलू ये है कि लालू प्रसाद ने अभी हरा गमछा और हरी टोपी को लेकर सिर्फ सलाह दी थी. लालू प्रसाद ने इस फैसले को लेकर आपस में विचार-विमर्श करने की भी सलाह दी थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी सलाह को अमल में लाना शुरु कर दिया है. यहां तक की तेजस्वी यादव ने भी पहली बार गुरुवार को हरे गमछे में ही प्रेस कान्फ्रेंस किया.