Patna: नीतीश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ​को रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार का मुख्य संरक्षक बनाया गया है. मंत्री ने बताया कि वो मुख्य संरक्षक के कार्य का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से पूरा करेंगे, ताकि यहां की टीम राज्य और देश का नाम रोशन करे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार युवाओं को खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़े-नीतीश सरकार ने मूर्ति विसर्जन के लिए जारी किये जरूरी निर्देश, करना होगा इन नियमों का पालन


महिला ने राज्य का नाम रोशन किया  
आज बिहार के खिलाड़ी सभी खेलों में सबसे अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं. खासकर बिहार की महिला रग्बी फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर पदक जीत कर राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है.

'दो बेटियां ने जीता रजत पदक
'
उन्होंने कहा कि हाल ही में उज्बेकिस्तान में आयोजित रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र की भारतीय महिला की टीम ने रजत पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया है, जिसमें बिहार की दो बेटियां शामिल थीं.


ये भी पढ़े-सिल्क उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं तैयार, जल्द दिखेगा नतीजा: शाहनवाज हुसैन


'युवाओं को आगे बढ़ाना हरसंभव प्रयास'
मंत्री कुमार ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के युवाओं को खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आगे बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास कर रही है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि बिहार के रग्बी फुटबॉल टीम के उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूं