दिल्ली में नर्सरी एडमिशन शुरू,जानें कैसे नोएडा-गाजियाबाद के बच्चे भी ले सकते हैं दाखिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2514516

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन शुरू,जानें कैसे नोएडा-गाजियाबाद के बच्चे भी ले सकते हैं दाखिला

Nursery Admission in Delhi: एडमिशन के लिए आवेदकों के बीच बराबरी की स्थिति में, लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी या तो कम्प्यूटराइज्ड सिस्टम के तहत या अभिभावकों की उपस्थिति में पर्चियां निकालकर निकाली जाएगी. ड्रॉ का वीडियो बनाया जाएगा और फुटेज स्कूल द्वारा अपने पास रखी जाएगी

admission

Nursery Admission in Delhi: दिल्ली में अगले साल होने वाले नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नोएडा, गाजियाबाद के जो अभिभावक अपने बच्चों के दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं वे भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. दरअसल दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने अगले साल दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के लिए इस महीने 28 नवंबर, 2024 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर, 2024 है. पहली जनरल केटेगरी की एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी. अभिभावक संबंधित स्कूल से या उनकी वेबसाइट से एडमिशन फॉर्म खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 31 मार्च, 2025 तक नर्सरी के लिए तीन वर्ष, केजी के लिए चार वर्ष और कक्षा 1 के लिए पांच वर्ष है.

एडमिशन के लिए अपर ऐज लिमिट नर्सरी के लिए चार वर्ष से कम, केजी के लिए पांच वर्ष से कम और कक्षा 1 के लिए छह वर्ष से कम है. इन कक्षाओं के लिए आयु सीमा में स्कूल प्रिंसिपल की ओर से 30 दिनों तक की छूट दी जा सकती है. अभिभावक 18 जनवरी से 27 जनवरी तक एडमिशन से जुड़े सवालें के लिए स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को 25 नवंबर तक अपनी वेबसाइट पर अपने एडमिशन क्राइटेरिया और पॉइंट सिस्टम अपलोड करने होंगे.

एडमिशन के लिए इन चीजों की जरूरत

- माता-पिता के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (माता/पिता के पास बच्चे का नाम हो).

- माता-पिता में से किसी के नाम पर जारी आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड.

- बच्चे या उसके माता पिता का निवास प्रमाण पत्र.

- माता-पिता में से किसी का वोटर-I कार्ड.

- माता-पिता के नाम पर बिजली बिल/MTNL टेलीफोन बिल/पानी बिल/पासपोर्ट.

Trending news