Patna: Raid on Lalu Yadav: केंद्रीय जांच एजेंसी ने RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर से शिकंजा कस दिया है.  CBI उनके 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये कार्रवाई बिहार के सीएम कार्यकाल के दौरान लालू प्रसाद यादव के कथित भ्रष्टाचार को लेकर हो रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CBI ने शुक्रवार सुबह ही कार्रवाई शुरू की दी ही.  CBI अभी RJD प्रमुख के पटना स्थित निवास पर भी कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सीबीआई की टीम लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार RJD नेता लालू यादव के खिलाफ  रेलवे भर्ती घोटाले को लेकर नया केस दर्ज हुआ है. कार्रवाई को लेकर अभी पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 


हाल में ही मिली थी जमानत


गौरतलब है कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू को झारखंड हाईकोर्ट ने अप्रैल 22 को जमानत दी थी. इस दौरान कहा गया था कि उनकी तबियत सही नही है. फ़िलहाल वो अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं. जहां से वो अपना इलाज कर रहे हैं. इस मामले में सुनवाई से पहले उनकी तबियत ख़राब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स लाया गया था.  जहां पर एम्स के डॉक्टरों ने जांच के बाद कहा था कि वो सामान्य है और उन्हें रांची के रिम्स में इलाज कराने की जरूरत है. जिसके बाद वो वापसी की तैयारी कर रहे थे, तब उनकी तबियत ख़राब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया था.