कटिहारः कटिहार में चल रही बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दूसरे दिन धन्यवाद प्रस्ताव रखा गया. मंगलवार को पेश किए गए राजनीतिक प्रस्ताव को लेकर बुधवार को एमएलसी राजेंद्र गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. जिसका समर्थन पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और सांसद प्रदीप सिंह ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री नित्यानंद राय ने भारत विषय पर रखी अपनी बात 
धन्यवाद प्रस्ताव के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सक्षम नेतृत्व सुरक्षित भारत विषय पर अपनी बात रखी. 2047 का ग्रामीण भारत विषय पर गिरिराज सिंह ने तमाम उपस्थित प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के बीच अपनी बातें रखी. साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने खाद्य सुरक्षा विषय पर अपनी बात रखी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तमाम उपस्थित सदस्यों के बीच कार्यालय निर्माण और गतिविधियों को लेकर एमएलसी डॉ दिलीप जायसवाल ने सत्र के दरम्यान चर्चा की. 


यह भी पढ़े- बिहार: कर्ज के बोझ तले दबे हैं जदयू प्रत्याशी, करोड़ों के मालिक राजद उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज


कई निर्णय मजबूती से लिए गए 
वहीं अगले 1 वर्ष के लिए कार्यक्रम और संगठनात्मक विषय पर प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने अपनी बातें रखी, साथ ही क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने भी अपनी ओर से तमाम उपस्थित सदस्यों के बीच अपनी बातों को रखा. अध्यक्षीय टिप्पणी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल करेंगे और इसके बाद समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद का संबोधन होगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार को विभिन्न मद में अतिरिक्त आर्थिक मदद दे रही है और अर्थव्यवस्था पहले से बेहतर हुई है. कटिहार के प्रदेश कार्यसमिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय संगठन की मजबूती को लेकर किये गए है. जिससे आनेवाले दिनों में पार्टी को बल मिलेगा.


यह भी पढ़े- AIMIM के विधायक इज़हार असफ़ी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में दिया बयान, मचा घमासान