बिहार में बढ़ेंगे दूध के दाम, यहां चेक करें सुधा के नए रेट
बिहार में सुधा ब्रांड के दूध (Sudha Brand Milk) के दामों में बढ़ोतरी की गई है. अब ग्राहकों को प्रति लीटर 3 से 4 रुपये अधिक मूल्य चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमत 11 नवंबर से लागू होगी.
Patna: बिहार (Bihar) के लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. राज्य में दूध (Milk) की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. बिहार में सुधा ब्रांड के दूध (Sudha Brand Milk) के दामों में बढ़ोतरी की गई है. अब ग्राहकों को प्रति लीटर 3 से 4 रुपये अधिक मूल्य चुकाने होंगे.
11 नवंबर से लागू होगी नई कीमत
बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (COMFED) ने सुधा दूध (Sudha Milk) के दामों में वृद्धि की है. वहीं, बढ़ी हुई कीमतें 11 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी. बता दें कि बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की अकेले हिस्सेदारी 60 प्रतिशत तक है. इसके मूल्य बढ़ने के बाद, संभावना है कि अन्य ब्रांड के भी दूध के दाम बढ़ सकते हैं. साथ ही, पनीर से लेकर दूध से निर्मित अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़ सकते हैं.
फरवरी में भी बढ़ी थी कीमत
बता दें कि इससे पहले, 7 फरवरी 2021 को सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, राज्य में कुल खपत में सुधा मिल्क की हिस्सेदारी अधिक होने से बड़ी आबादी को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. बढ़ी कीमत में 46 रुपये प्रति लीटर के दूध के लिए 49 रुपये तो 43 रुपये के दूध के लिए 46 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, आधा लीटर के पैकेट पर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सुधा ने अपने अन्य प्रोडक्ट के दाम भी बढ़ाए हैं. सुधा पनीर के 200 ग्राम के पैकेट का मूल्य पांच रुपये बढ़ गया है, हालांकि दही और घी के दामों में वृद्धि नहीं की गई है.
11 नवंबर से ये होंगी सुधा दूध की कीमत
फुलक्रीम मिल्क एक लीटर: 56 रुपए
फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर: 28 रुपए
टोंड मिल्क एक लीटर: 43 रुपए
टोंड मिल्क आधा लीटर: 23 रुपए
स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर: 49 रूपए
स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर: 25 रुपए