Patna: बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Bihar bypoll Election) होने जा रहा है. जिसके लिए तमाम दल पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने CM नीतीश कुमार  (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य में सड़कों की हालात पर सरकार पर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क यात्रा करने की दी चुनौती


बिहार के CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर राज्य में सड़कों की जर्जर हालत को लेकर तंज कसते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें सड़कों पर यात्रा करने की चुनौती दी है. तेजस्वी गुरुवार को कुशेश्वर अस्थान निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार पर थे. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति दिखाते हुए एक वीडियो अपलोड किया और एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग पिछले 16 वर्षों से गड्ढों और कीचड़ वाली सड़कों के साथ रह रहे हैं. 


तेजस्वी ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार को इस सड़क पर यात्रा करने की चुनौती देना चाहता हूं, अगर वह ऐसा करते हैं तो उनकी हड्डियां टूट जाएंगी.' RJD नेता ने दावा किया, 'नीतीश कुमार राज्य के लोगों का सामना करने से डरते हैं. इसलिए वह चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं.'


ये भी पढ़ें- धनबाद के बैंक मोड़ के कमजोर फ्लाईओवर की होगी मरम्मत, 30 सितंबर से 3 दिनों के लिए डायवर्ट किया गया रुट


तेजस्वी दरभंगा के कुशेश्वर अस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में क्रमश: पार्टी प्रत्याशी गणेश भारती और अरुण कुमार शाह के पक्ष में रोड शो और घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं.  दोनों निर्वाचन क्षेत्रों - कुशेश्वर अस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं.