Nalanda: खुदागंज थाना क्षेत्र केखुदागंज बाजार स्थित इंडिया फर्स्ट एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाते ATM को तोड़कर कैश बाक्‍स लेकर चंपत हो गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक चोरों ने देर रात एटीएम रूम का शटर का ताला खोलकर एटीएम मशीन उठाकर अपने साथ ले गए हैं. हालांकि इसमें कितने पैसे थे, इस बात की जानकारी अभी नहीं हुई है.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. और इसकी सूचना बैंक अधिकारी को दे दिया गया है. बैंक अधिकारी के आने के बाद ही स्प्ष्ट हो हो पायेगा की एटीएम मशीन में कितना नगद था. अब इस घटना के बाद पुलिस पर कई तरह के सबालिया निशान उठ रहें हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार घटित घटना से स्थानीय लोग पुलिस गश्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो मशीन को तोड़ने में दो से तीन घंटे का समय लगा है. इसके बावजूद पुलिस को भनक नहीं लगी. जबकि वहीं पर नवनिर्वाचित मुखिया का मकान भी है. इसके बाद भी बदमाश बड़े आसानी से घटना को अंजाम दे फरार हो गए. आए दिन एटीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस दावा करती है मगर हर बार उनका दावा खोखला साबित होता है. इसके पूर्व भी बिहारशरीफ के दो एटीएम मशीन को तोड़ बदमाश कैश लेकर फरार हो गए थे. वही बैंक प्रबंधक द्वारा भी एटीएम की सुरक्षा को लेकर कुछ ठोस कदम नहीं उठाया जाता है . यही कारण है कि बदमाश एटीएम को आसानी से अपना निशाना बना लेते हैं .


खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि एटीएम में कितना कैश था इसके लिए केयरटेकर को बुलाया गया है . पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि एटीएम में कैश था या नहीं . साथ ही सीसीटीवी कैमरा व अन्य मशीनों को भी बदमाश अपने साथ लेकर चला गया है . जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.