Begusarai: बिहार के बेगूसराय में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस गड्‌ढे में पलट गई. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. इस दौरान दो बच्चों की हालत गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रह है. इस बस में 34 बच्चे सवार थे. ये घटना बालिका थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सतर्कता से टला बड़ा हादसा


अनियंत्रित बस के पानी से भरे गड्ढे में पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाई. हादसे के तुरंत बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए. लोगों की मदद और सतर्कता की वजह से वक्त रहते बच्चों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया.  


ये भी पढ़ें-मधेपुरा में अंधविश्वास के नाम पर महिला की सरेआम की गई पिटाई, मैला भी पिलाया


बस में सवार थे 34 बच्चे 


ये घटना बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के पास एनएच- 31 की है. ये बस निजी स्कूल की बताई जा रही है. बस में पोखरिया के आसपास के कई गावों के बच्चे सवार थे. बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन स्कूल पहुंचने से पहले ही बस हादसे का शिकार हो गई.


मौके पर पहुंची पुलिस


बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 बच्चे सवार थे. जो पूरी तरह से सकुशल और सुरक्षित हैं. उधर घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी है.


(इनपुट : राजीव )