पटना: उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सहयोगी बीजेपी को आंख दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यूपी में जहां एक तरफ तमाम मंत्री और विधायकों के इस्तीफे का दौर लगातार जारी है तो वहीं अब बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने भी आंख दिखाना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने साफ लहजे में कहा है कि बीजेपी हाईकमान जल्द से जल्द सीटों का ऐलान करें नहीं तो पार्टी गठबंधन से अलग चुनाव लड़ सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेडीयू ने बीजेपी को सौंपी प्रत्याशियों की लिस्ट
जेडीयू के प्रधान महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दोनों दलों का गठबंधन हो और इसको लेकर केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा (JP Nadda), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और धर्मेंद्र प्रधान से बात की है. मैंने भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से बात की है और उनकी तरफ से सीटों की लिस्ट मांगी गई थी जो हमने सौंप दी है.'


'JDU अकेले चुनाव लड़ने को तैयार'
त्यागी ने साफ शब्दों में कहा, ' बीजेपी जल्द से जल्द सीटों का एलान करे नहीं तो जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी.' जेडीयू कितने पर सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर केसी त्यागी ने कहा, 'पिछली बार जब हम साथ चुनाव लड़े थे तो 22 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे, अगर हम इस बार साथ लड़े तो करीब 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.'


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. बीते दिनों निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव को लेकर पूरे कार्यक्रम की घोषणा की थी. इसके तहत यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा जबकि आखिरी फेस की वोटिंग 7 मार्च को होगी. इसके बाद 10 मार्च को पांच राज्यों के नतीजों का ऐलान होगा.


ये भी पढ़ें-बिहार: सम्राट अशोक पर BJP-JDU में घमासान, जानिए क्या है विवाद