Vat Savitri Vrat Pooja Vidhi: वट सावित्री व्रत की पूजा कैसे करें, जानिए सही और सटीक विधि
Vat Savitri Vrat Pooja Vidhi: इस दिन सुहागन महिलाएं और स्त्रियां बरगद वृक्ष की पूजा करती हैं. साथ ही सावित्री और सत्यवान की दिव्य कथा सुनती हैं.
पटनाः Vat Savitri Vrat Pooja Vidhi: ज्येष्ठ मास की अमावस्या की तिथि को वट सावित्री व्रत पूजा की जाती है. इस दिन सुहागन महिलाएं और स्त्रियां बरगद वृक्ष की पूजा करती हैं. साथ ही सावित्री और सत्यवान की दिव्य कथा सुनती हैं. वट सावित्री व्रत की पूजन सामग्री में सावित्री-सत्यवान की मूर्तियां, धूप, दीप, घी, बांस का पंखा, लाल कलावा, सुहाग का समान, कच्चा सूत, चना (भिगोया हुआ), बरगद का फल, जल से भरा कलश आदि शामिल करना चाहिए.
वट सावित्री व्रत की पूजा कैसे करें, जानिए सटीक और विधिवत जानकारी.
वट सावित्री व्रत पूजा की विधि
सुबह घर की सफाई कर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करें.
इसके बाद पवित्र जल का पूरे घर में छिड़काव करें.
बांस की टोकरी में सप्त धान्य भरकर ब्रह्मा की मूर्ति की स्थापना करें.
ब्रह्मा के बाएं भाग में सावित्री की मूर्ति स्थापित करें.
एक और दूसरी टोकरी में सत्यवान तथा सावित्री की मूर्तियों की स्थापना करें. इन टोकरियों को वट वृक्ष के नीचे ले जाकर रखें.
इसके बाद ब्रह्मा तथा सावित्री का पूजन करें.
अब सावित्री और सत्यवान की पूजा करते हुए बड़ की जड़ में जल दें.
पूजा में जल, मौली, रोली, कच्चा सूत, भिगोया हुआ चना, फूल तथा धूप का प्रयोग करें.
जल से वटवृक्ष को सींचकर उसके तने के चारों ओर कच्चा धागा लपेटकर तीन बार परिक्रमा करें.
बड़ के पत्तों के गहने पहनकर वट सावित्री की कथा सुनें.
भीगे हुए चनों का बायना निकालकर, नकद रुपए रखकर अपनी सास के पैर छूकर उनका आशीष प्राप्त करें.
यदि सास वहां न हो तो बायना बनाकर उन तक पहुंचाएं.
पूजा समाप्ति पर ब्राह्मणों को वस्त्र तथा फल आदि वस्तुएं बांस के पात्र में रखकर दान करें.
इस व्रत में सावित्रीसत्यवान की पुण्य कथा का श्रवण करना न भूलें. यह कथा पूजा करते समय दूसरों को भी सुनाएं.